सार
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज कर इसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। इस टीजर को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. Emergency Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस टीजर में कंगना हूबहू देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी दिख रही हैं। अब इस जबरदस्त टीजर को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'इमरजेंसी' की रिलज डेट में हुआ बदलाव
कंगना ने इस टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। इमरजेंसी 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।' आपको बता दें यह फिल्म पहले अक्टूबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट नवंबर कर दी गई है।
इंदिरा गांधी के दमदार रोल में नजर आईं कंगना रनौत
'इमरजेंसी' के टीजर की शुरुआत में 25 जून 1975 का वो दिन दिखाया जाता है, जब देशभर में इमरजेंसी लगाई गई थी। इसके बाद लोग सड़कों पर उतर कर पुलिस पर पत्थर फेंक रहे होते हैं। इसके बाद अखबार की एक हेडलाइन दिखाई जाती है, जिस पर लिखा होता है कि देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। फिर अनुपम खेर की झलक भी दिखाई देती है, जिसमें वो सलाखों के पीछे नजर आते हैं और फिर आखिरी में कंगना इंदिरा गांधी की दमदार आवाज में कहती हैं, ‘मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा।’
आपको बता दें इस फिल्म को कंगना डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी खुद ही किया है। इसमें अनुपम खेर समाज-सेवक लोक नायक जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। कंगना और अनुपम खेर के अलावा इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमण एक्टर्स हैं। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की झलक भी देखने को मिलेगी।
और पढ़ें..