सोकर उठते ही योगा क्लास पहुंची मलाइका अरोड़ा, सूजी आंखें-बिना मेकअप दिखीं, PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा की योगा क्लास के बाहर से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वे बिना मेकअप दिख रही है। इतना ही उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वे सोकर उठते ही सीधे योगा करने पहुंच गईं। उनकी आंखें सूजी हुई दिख रही है और बाल खुले। 

Rakhee Jhawar | Published : Apr 3, 2024 2:11 PM
17

मलाइका अरोड़ा योगा क्लास के बाहर नजर आई। सूजी आंखें और खुले बालों में मलााइका की फोोटज वायरल हो रही है।

27

मलाइका अरोड़ा योगा क्लास के बाहर कभी अपने बाल संवारती तो कभी चेहरे पर हाथ फेरती नजर आईं। 

37

तमन्ना भाटिया ब्वॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ स्पॉट हुई। बिना मेकअप भी तमन्ना ने फोटोग्राफर्स को मुस्कराते हुए पोज हुए। 

47

चेहरे पर मास्ट लगाए ऑल इन ब्लैक में नजर आए रणवीर सिंह। आपको बता दें कि रणवीर जल्दी ही पापा बनने वाले हैं।

57

चेहरे पर झुर्रियां और खुले बालों में नजर आई उर्मिला मांतोडकर। वे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर दिखीं। 

67

वरुण धवन जूहु में नजर आए। बता दें कि वरुण ने फिल्म बेबी जॉन की शूटिंग शुरू कर ली है। 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos