वो फिल्म, जो मामूली बजट में बनी और मेकर्स को मालामाल कर दिया, 3 रीमेक भी बन चुके

Published : Mar 10, 2025, 12:11 PM IST
Rajpal Yadav In Malamaal Weekly

सार

मालामाल वीकली ने पूरे किए 19 साल! जानिए फिल्म के बजट, कमाई और रीमेक से जुड़ी दिलचस्प बातें। क्या ये हॉलीवुड फिल्म की रीमेक थी?

Malamaal Weekly 19 Years. परेश रावल, रितेश देशमुख और राजपाल यादव जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 'मालामाल वीकली' की रिलीज को 19 साल हो गए हैं। 10 मार्च 2006 को रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म माना जाता है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। यह वो फिल्म है, जो मामूली से बजट में बनी थी और इसने मेकर्स को वाकई मालामाल कर दिया था। फिल्म की 19वीं रिलीज एनिवर्सरी पर आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें...

हॉलीवुड फिल्म की रीमेक थी 'मालामाल वीकली'?

'मालामाल वीकली' 1988 में रिलीज हुई हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म Waking Ned की रीमेक तो नहीं थी। लेकिन इसकी कहानी काफी कुछ हॉलीवुड फिल्म की तरह ही थी। अगर आप दोनों फिल्मों को देखें तो काफी कुछ समानता पाएंगे। हालांकि, डायरेक्टर प्रियदर्शन यह साफ़ कह चुके हैं कि उनकी फिल्म पूरी तरह ओरिजिनल फिल्म थी।

‘मालामाल वीकली’ का बजट और BO पर कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'मालामाल वीकली' का निर्माण महज 7 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। जबकि इस फिल्म ने भारत में 26.88 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और इसकी वर्ल्डवाइड कमाई बजट के मुकाबले 6 गुना से भी ज्यादा ग्रॉस 42.76 करोड़ रुपए रही थी।

'मालामाल वीकली' के तीन रीमेक बन चुके

'मालामाल वीकली' के अब तक तीन रीमेक बन चुके हैं और सब के सब साउथ में बने हैं। 2006 में ही डायरेक्टर निधि प्रसाद ने तेलुगु भाषा में इस फिल्म को 'भाग्यलक्ष्मी बंपर ड्रा' नाम से बनाया था। इसके बाद 2012 में डायरेक्टर ओम प्रकाश राव ने कन्नड़ में इसे 'डकोटा पिक्चर' नाम से बनाया और फिर 2014 में खुद प्रियदर्शन ने यह फिल्म मलयालम में 'अमायुम मलायुम' नाम से बनाई और तीनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

'मालामाल वीकली' का सीक्वल डिजास्टर साबित हुआ

'मालामाल वीकली' के 6 साल बाद प्रियदर्शन इस फिल्म का सीक्वल 'कमाल धमाल मालामाल' नाम से लेकर आए थे, जो डिजास्टर साबित हुआ था। 32 करोड़ में बनी यह फिल्म सिर्फ 6.58 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी। फिल्म में नाना पाटेकर, परेश रावल, ओम पुरी, असरानी, श्रेयस तलपड़े, शक्ति कपूर, रज्जाक खान समेत कई कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी