हीरो ने रात 12 बजे दरवाजा खटखटाया फिर..मल्लिका शेरावत ने शेयर किया डरावना अनुभव

मल्लिका शेरावत ने अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक डरावने अनुभव का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक मल्टी-स्टारर फिल्म के सेट पर एक हीरो ने उन्हें परेशान किया।

Anshika Shukla | Published : Oct 5, 2024 9:14 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने भयानक अनुभव के बारे में खुलासा किया, जिससे सभी के होश उड़ गए। मल्लिका शेरावत ने कहा कि वो एक बार मल्टी स्टारर प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं, तब एक नामी होरो उन्हें काफी परेशान करता था। इस घटना से वो काफी परेशान हो गई थीं।

मल्लिका शेरावत ने सुनाई खौफनाक घटना

Latest Videos

मल्लिका शेरावत ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैं आपको एक उदाहरण देती हूं। उस समय मैं दुबई में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी और यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। उस फिल्म में मल्टी-स्टार कास्ट थी। इसमें मेरा एक कॉमेडी रोल था। उस फिल्म में मेरे अपोजिट जो हीरो था, वो रात में 12 बजे मेरे रूम का दरवाजा खटखटाता था। वो ऐसे दरवाजा खटखटाता था, जैसे वो दरवाजा तोड़ कर मेरे बेड रूम में आ जाएगा। इससे मैं काफी डर जाती थी और मैंने उससे कहा था कि ऐसा नहीं होने वाला है। इसके बाद उस हीरो ने उसके बाद मेरे साथ कभी काम नहीं किया।'

मल्लिका शेरावत 7 साल बाद करने जा रही कमबैक

मल्लिका शेरावत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से मिली थी। इसके बाद मल्लिका ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे 'ख्वाहिश', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'वेलकम', 'डबल धमाल', आदि। अब मल्लिका शेरावत 7 साल बाद राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें..

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने कार में क्यों चेंज किए थे कपड़े?

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया