फैशन डिजाइनर मनीषा मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में बॉलीवुड स्टार किड्स का जलवा भी देखने को मिला। अनन्या पांडे, न्यासा देवगन, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान सहित कई स्टार किड्स से दीवाली की महफिल रोशन नजर आई। सभी किड्स एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में दिखे।
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में अनन्या पांडे, सुहाना खान और खुशी कपूर ग्लैमरस और ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। तीनों ही स्टार किड्स कमाल नजर आ रही थी।
28
अनन्या पांडे का लुक
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने लाइट कलर का चमकीला लहंगा कैरी कर रखा था।
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ग्लैमरस नजर आईं। उन्होंने सिल्वर कलर की इंडो वेस्टन आउटफिट कैरी की थी।
48
ट्रेडिशन लुक में सारा अली खान
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में स्पॉट हुईं। उन्होंने डार्क ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वे खूबसूरत दिख रही थी।
58
निर्वाण-इब्राहिम-अरहान की तिकड़ी
सोहेल, सैफ और अरबाज खान के बेटे निर्वाण खान, इब्राहिम अली खान और अरहान खान भी मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में फोटोग्राफर्स को पोज देते दिखे।
68
साड़ी में सुहाना खान
नीलिमा अजीम का बेटा ईशान खट्टर भी मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में ट्रेडिशन लुक में दिखा। वहीं, शाहरुख खान की बेटी पर्पल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी।
78
टाइगर श्रॉफ-तुषार कपूर
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में जैकी श्रॉफ का बेटा टाइगर काफी स्टाइलिश नजर आय। वहीं, जितेंद्र का बेटा तुषार कपूर भी इस मौके पर ट्रेडिशन लुक में दिखा।
88
अजय देवगन की बेटी न्यासा
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में आदित्य पंचोली का बेटा सूरज ट्रेडिशन आउटफिट में स्पॉट हुआ। वहीं, अजय देवगन की बेटी न्यासा सिल्वर शिमरी साड़ी खूबसूरत दिखी।