
एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) शुरुआती दिनों में माउंट मैरी अपार्टमेंट में रहते थे, तो वो घर कैसा हुआ करता था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन दिनों शाहरुख खान उन्हें एक सलाह दिया करते थे।
क्या Kartik Aaryan ने एक्टिंग छोड़ इंजीनियरिंग करने का बनाया मन ? देखें बड़ी वजह
मनीषा कोइराला का खुलासा
मनीषा कोइराला ने कहा, 'शाहरुख खान अपने करियर शुरुआती दिनों से ही मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं। उस समय मैं और गौरी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। मुझे याद है कि एक बार मैं अपने पूरे सामान के साथ उनके माउंट मैरी अपार्टमेंट गई थी। उनके फ्लैट के फर्श पर चटाई बिछी रहती थी। हम सभी उस पर बैठते थे और खूब बातें करते थे। उन दिनों शाहरुख मुझसे कहते थे कि तुम मुंबई में अपना घर खरीद लो।' बता दें शाहरुख खान इस समय अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित मन्नत में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घर 200 करोड़ रुपए का है। उन्होंने इसे साल 2001 में खरीदा था। इसका इंटीरियर शाहरुख की पत्नी गौरी ने खुद किया है। इस बंगले से सुंदर का काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने मचाई 'भसड़',देवा के ट्रेक ने लगाई आग,देखें वीडियो
शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने इन फिल्मों में साथ किया है काम
आपको बता दें, मनीषा कोइराला और शाहरुख खान ने महज 2 फिल्मों में साथ काम किया है, जो है 'गुड्डू' और 'दिल से'। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं एक बार मनीषा ने शाहरुख खान के साथ कोई और फिल्म न करने के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस इंडस्ट्री में हीरो तय करते हैं कि उन्हें किसके साथ काम करना है, हीरोइन नहीं, लेकिन दिल से एक्सेप्शनल है। मैं इसे अपनी बेस्ट फिल्मों में गिनती हूं।'
और पढ़ें..
सुहाना खान की खूबसूरती का राज क्या है? जानें वायरल तस्वीरों के पीछे का सच