हार्ट अटैक नहीं बल्कि इस वजह से बिगड़ी टीकू तलसानिया की तबीयत

Published : Jan 11, 2025, 08:14 PM IST
Tiku Talsania

सार

वरिष्ठ अभिनेता टीकू तलसानिया की हालत गंभीर है। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और वे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी ने हार्ट अटैक की खबरों को गलत बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर टीकू तलसानिया की हालत काफी गंभीर है। 70 साल के टीकू इस समय कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस वजह से उनके फैंस भी काफी परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, लेकिन अब उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही यह भी बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था।

सुहाना खान की खूबसूरती का राज क्या है? जानें वायरल तस्वीरों के पीछे का सच

टीकू की पत्नी का खुलासा

टीकू तलसानिया की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने कहा, 'उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया, बल्कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था। रात के करीब 8 बजे की बात है, जब टीकू की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद हम उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गए।' आपको बता दें टीकू तलसानिया एक फिल्म की स्क्रीनिंग में गए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था। उसी के बाद उनकी हालत खराब हो गई।

 

टीकू ने 250 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम

टीकू तलसानिया पिछले 39 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने तकरीबन 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जैसे 'कुली नंबर 1' (1995), 'राजा हिंदुस्तानी' (1996), 'जुड़वा' (1997) और 'हम हैं राही प्यार के' (1993), 'बड़े मियां छोटे मियां' (1998), 'राजू चाचा' (2000), 'हंगामा' (2003), 'देवदास' (2002) जैसी फिल्मों में भी देखा गया। इसके साथ ही उन्होंने 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो', 'ये चंदा कानून है', 'एक से बढ़कर एक' जैसे हिट टीवी शोज में भी काम किया है। टीकू को ज्यादातर कॉमेडी रोल्स के लिए पसंद किया जाता है।

और पढ़ें..

क्या Kartik Aaryan ने एक्टिंग छोड़ इंजीनियरिंग करने का बनाया मन ? देखें बड़ी वजह

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें