PHOTO: होनेवाली पत्नी की इस अदा पर दिल हार बैठे थे मनोज वाजपेयी, बताया कैसे हुआ शबाना से प्यार
मनोज बाजपेयी को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। भीकू म्हात्रे से लेकर सरदार खान तक मनोज ने ऐसे कई रोल निभाए हैं, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। मनोज ने एक्ट्रेस शबाना रजा उर्फ नेहा से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है।
मनोज वाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा संग अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वो पहली नजर में देखते ही उन्हें दिल दे बैठे थे।
29
इंटरव्यू के दौरान मनोज ने कबूल किया कि वो बिल्कुल भी रोमांटिक शख्स नहीं हैं। लेकिन नेहा को जब उन्होंने पहली बार देखा, तभी उन्हें प्यार हो गया था।
39
मनोज वाजपेयी के मुताबिक, उनकी शबाना रजा उर्फ नेहा से पहली मुलाकात हंसल मेहता की पार्टी में हुई थी। मैंने नेहा को देखा और उन पर फिदा हो गया।
49
मनोज ने बताया कि उन्हें नेहा की एक खूबी सबसे अच्छी लगी। दरअसल, इतनी बड़ी पार्टी में वो तेल से चुपड़े बालों में आई थीं। नेहा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे?
59
नेहा की खूबसूरती से ज्यादा मुझे उनकी सादगी और रियल पर्सनैलिटी ने अपनी ओर खींचा। मुझे लगा कि मैं जिस रियल पर्सन की तलाश में था, वो यही है।
69
मनोज वाजपेयी ने बताया कि इसके बाद हमने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फाइनली 2006 में शादी करने का फैसला कर लिया।
79
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा यानी शबाना रजा उनकी दूसरी वाइफ हैं। मनोज की पहली शादी किसी वजह से टूट गई थी। हालांकि, इसका कारण कभी सामने नहीं आया।
89
मनोज और नेहा एक बेटी के पिता हैं। उनकी बेटी का नाम अवा नाइलाह (Awa Nailah) है। अवा अक्सर अपने पापा के साथ इवेंट्स में नजर आती हैं।
99
मनोज वाजपेयी ने भले ही एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हों, लेकिन आज भी उनका सपना देवदास वाला रोल करने का है। हालांकि, अब तक उनकी ये ख्वाहिश अधूरी है।