मनोज बाजपेयी को इस एक्टर के दमदार रोल से हुई थी जलन, एक्टर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jul 06, 2023, 10:26 AM IST
Manoj Bajpayee

सार

मनोज बाजपेयी बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्हें एक एक्टर के रोल को देखने के बाद लगा था कि यह रोल उन्हें ऑफर होना चाहिए था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वो अपनी प्रोफाइल को लो रखते हैं और सिर्फ काम पर फोकस करते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज ने खुलासा किया कि उन्हें एक एक्टर के रोल से काफी जलन हुई थी। उसके रोल को देखने के बद उन्हें लगा था कि यह रोल उन्हें मिलना चाहिए था। साथ ही उन्होंने उस फिल्म के बारे में भी बताया, जिसने उनके एक्टिंग के करियर को एक नई राह दिखाई थी।

मनोज बाजपेयी को चाहिए इस एक्टर को रोल

मनोज से बातचीत के दौरान पूछा गया कि कोई ऐसी फिल्म या शो, जिसे देखकर उन्हें जलन हुई। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 'दहाड़' में विजय वर्मा का किरदार। इसे देखते ही मैंने कहा कि ये कैरेक्टर मुझे मिलना ही चाहिए था और अगर अभी विजय ये सुनेगें तो बोलेगें कि क्या सर आप तो इतना काम कर रहे हो। आपकी झोली में पहले से ही बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं।'

मनोज बाजपेयी ने की गोविंदा की तारीफ

इसके बाद मनोज से पूछा गया कि वो एक ऐसी फिल्म के बारे में बताइए, जिसने एक एक्टर के रूप में उनके करियर को दिशा दिखाई। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जंजीर, इस फिल्म ने मेरे एक्टर बनने के सपने को और मजबूत कर दिया था। इस फिल्म ने मेरे यंग माइंड पर बहुत प्रभाव डाला था।'

मनोज ने यह भी खुलासा किया कि वो गोविंदा की फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं। मनोज ने आगे कहा कि उन्होंने गोविंदा के साथ 'मनी है तो हनी है' में काम किया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है।

मनोज ने 1994 में की थी करियर की शुरुआत

मनोज ने शेखर कपूर की 1994 में आई फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी अगली फिल्म सत्या ने उनकी जिंदगी बदल दी और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसके बाद मनोज बाजपेयी ने एक्ट्रेस नेहा से साल 2006 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात नेहा की डेब्यू फिल्म 'करीब' के बाद हुई थी। आपको बता दें मनोज जल्द ही वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में दिखाई देंगे।

और पढ़ें..

Salaar Teaser: हाई ऑक्टेन स्टंट और एक्शन में दिखे प्रभास, इस खूंखार विलेन की दिखी झलक, टीजर देख याद आई KGF

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के 2.04 मिनट के टीजर में 2 धमाकेदार डायलॉग, सुनते ही खौल उठेगा खून
Border 2 Teaser : 2.04 मिनट का टीजर सनी देओल का वन मैन शो, रोंगटे खड़े कर देता है पाजी का अंदाज़