वरुण धवन-जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री ने मचाया 'बवाल', फिल्म का टीजर यहां देखें

Published : Jul 05, 2023, 02:08 PM IST
Bawaal Varun Dhawan Movie

सार

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बवाल' 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में है। इसका टीजर 5 जुलाई को रिलीज किया गया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बवाल' (Bawaal) का टीजर बुधवार को रिलीज किया गया। पूरा टीजर वरुण और जान्हवी पर ही पिक्चराइज है। इसे देखने के बाद समझ आ रहा है कि यह एक इमोशनल लव स्टोरी है। टीजर में एक गाना है, जो अरिजित सिंह की आवाज़ में है और एक डायलॉग है, जो जान्हवी कपूर ने बोला है। गाने में जितना दर्द है, डायलॉग में भी उतनी तड़प है, जो यह बता रहा है कि रिश्ते को समझने में देरी करना सही नहीं है।

कुछ ऐसा है ‘बवाल’ का टीजर

टीजर की शुरुआत अरिजीत सिंह की आवाज़ वाले गाने 'तुम्हे दिल निसार करते, तुम्हे जां निसार करते, , तुम प्यार करने देते तो तुम्हे कितना प्यार करते। इकबार करने देते तो तुम्हे कितना प्यार करते।" से होती है। साथ ही वरुण और जान्हवी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ रही है। आंखों-आंखों से प्यार की शुरुआत, फिर थप्पड़ और फिर ब्रेकअप, सबकुछ ट्रेलर में दिखाया गया है। आखिर में जान्हवी कपूर का डायलॉग, 'मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया। जब समझा तो खोने का वक्त आ चुका था।' दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ‘बवाल’

फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं, जो पहले 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फ़िल्में दे चुके हैं। उन्होंने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा है, "जहां प्यार है, वहां बवाल तो होना ही है।" उनकी पोस्ट पर कमेंट कर सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर निराशा जता रहे हैं कि वे इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर क्यों ला रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "सर इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाना चाहिए था और बवाल मचता। निवेदन है कि इसे प्लीज थिएटर्स में रिलीज करिए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सर आपने इसे OTT पर रिलीज करने का फैसला क्यों लिया। इससे हमारा दिल टूट गया, क्योंकि हम इसे थिएटर्स में देखना चाहते थे।" एक यूजर ने लिखा है, "सर बहुत अच्छी दिख रही है। आखिरी सीन बेहद दिलचस्प है।

 

 

21 जुलाई को रिलीज होगी ‘बवाल’

बता दें कि 'बवाल' में वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है। फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

और पढ़ें…

6 साल से एक हिट को तरस रहे आमिर खान को राहत की उम्मीद, इस बड़े डायरेक्टर के साथ कर रहे अगली फिल्म!

इंडिया की 5 सबसे अमीर महिला सिंगर्स, लिस्ट में इस नंबर पर नेहा कक्कड़

'आदिपुरुष' पर भड़के 'रामायण' के हनुमान दारा सिंह के बेटे, ऐसे लगाई लताड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी