6 साल से एक हिट को तरस रहे आमिर खान को राहत की उम्मीद, इस बड़े डायरेक्टर के साथ कर रहे अगली फिल्म!

Published : Jul 05, 2023, 12:50 PM IST
Aamir Khan Rajkumar Hirani

सार

चर्चा है कि आमिर खान ने अपकमिंग फिल्म के लिए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से हाथ मिलाया है। अगर खबर सही है तो यह तीसरा मौका होगा जब आमिर और हिरानी की जोड़ी पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दर्शकों को लुभाती नजर आ सकती है। चर्चा है कि आमिर और राजकुमार ने अपकमिंग फिल्म के लिए हाथ मिलाया है और इस बार यह एक बायोपिक होगी। खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि आमिर और हिरानी ने कई विषयों पर डिस्कशन किया और फाइनली एक विषय पर उनकी सहमति बन गई है। ख़बरों के मुताबिक़, आमिर खान ने हिरानी का आइडिया सुना तो वे इतने एक्साइटेड हुए कि तुरंत ही उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।

‘डंकी’ पूरी होने के बाद होगा इस फिल्म पर काम

बताया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी फिलहाल अपनी फिल्म 'डंकी' को कंप्लीट करने में व्यस्त हैं, जिसमें शाहरुख़ खान की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के पूरा होने के बाद वे आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। वे पहले इस फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल करेंगे और फिर अन्य प्री-प्रोडक्शन फॉर्मेलिटीज पूरी की जाएंगी। अगर सबकुछ प्लान के अनुसार चला तो राजकुमार हिरानी अपनी इस फिल्म को अगले साल तक फ्लोर पर ले जाएंगे। फिल्म की रिलीज या टाइटल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हिरानी के साथ पहले दो फ़िल्में कर चुके आमिर खान

आमिर खान ने राजकुमार हिरानी के निर्देशन में पहले दो फ़िल्में की हैं। आमिर 2009 में हिरानी निर्देशित '3 इडियट्स' में दिखे थे और फिर उन्हें 2014 में उनकी फिल्म 'पीके' में भी देखा गया था। अगर आमिर और हिरानी के रीयूनियन की खबर सही है तो यह मौका 10 साल बाद आ रहा है। आमिर और हिरानी की पिछली दोनों फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं, अब देखना यह है कि जोड़ी की तीसरी फिल्म क्या कमाल करती है?

आमिर खान को 6 साल से एक हिट का इंतजार

बात आमिर खान की करें तो बीते 6 साल से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं। उनकी पिछली हिट 2017 में आई 'सीक्रेट सुपरस्टार' थी। इसके बाद उनकी दो फ़िल्में 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तां' और 'लाल सिंह चड्ढा' आईं। बदकिस्मती से दोनों ही फ्लॉप साबित हुईं।

और पढ़ें….

इंडिया की 5 सबसे अमीर महिला सिंगर्स, लिस्ट में इस नंबर पर नेहा कक्कड़

'आदिपुरुष' पर भड़के 'रामायण' के हनुमान दारा सिंह के बेटे, ऐसे लगाई लताड़

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड