इन 2 सुपरस्टार से BOX OFFICE पर पंगा लेंगी कंगना रनोट, रिवील की Tejas की रिलीज डेट

Kangana Ranaut Tejas Release Date Announced.कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेज की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म कंगना एयरफोर्स पायलट का रोल प्ले कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज की है। वहीं, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस (Tejas) की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरें में रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगन एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक खबर यह भी सामने आ रही है कि तेजस की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस फिल्म पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गणपथ-पार्ट 1 (Ganapath-Part 1) से होगी। बता दें कि रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कंगना की फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है। फिल्म से कंगना की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "एड्रेनालाइन से भरे साहसिक कार्य के लिए तैयार हो जाइए! @KanganaTeam तेजस 20 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघर में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।"@sarveshmewara1 @varunmitra19 @RonnieScrewvala.

 

Latest Videos

 

तेजस गिल के रोल में कंगना रनोट

सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म तेजस में कंगना रनोट वायु सेना पायलट तेजस गिल की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी वायु सेना के पायलट तेजस गिल की असाधारण जर्नी पर बेस्ड है और इसका उद्देश्य उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना और उनमें गर्व की भावना पैदा करना है, जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए देश की रक्षा करते हैं। तेजस के अलावा, कंगन फिल्म इमरजेंसी भी नजर आएंगी, जिसमें वह पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

तेजस की की टक्कर गणपथ पार्ट 1 से

कंगना रनोट की तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और ये अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपथ-भाग 1 के साथ टकराएगी। विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपथ-भाग 1 एक सी-फाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है। पहले कंगना की इमरजेंसी टाइगर श्रॉफ की फिल्म से क्लैश होने वाली थी, लेकिन उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।

ये भी पढ़ें...

नाम के साथ Khan सक्सेस की गारंटी नहीं, इस सरनेम के 8 स्टार्स हुए FLOP

BOX OFFICE पर WAR, 16 फिल्मों में जबरदस्त क्लैश, दांव पर FLOP स्टार्स

BOX OFFICE फोड़ने आ रही साउथ की 10 फिल्में, 2 में दिखेगा ये FLOP हीरो

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha