मनोज बाजपेयी को हीरोइन के साथ इस हालत में देख सन्न रह गईं थी पत्नी, 'सिर्फ एक बंदा काफी है' एक्टर से कही थी ये बात

Published : May 27, 2023, 06:46 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 08:22 PM IST
Manoj Bajpayee

सार

मनोज बाजपेयी ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी पत्नी शबाना रजा ने उन्हें घटिया फिल्म में हीरोइन के साथ रोमांस करता देख बेहद शर्म आई थी, उन्हें थिएटर में अपमानित भी महसूस हुआ था । इसके बाद तो पत्नी ने एक्टर की क्लास लगा दी थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को अच्छी और कॉमर्शियल फिल्मों के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा था । घर चलाने के लिए शूल एक्टर को कई घटिया फिल्मों में भी काम करना पड़ा था । कई बेहतरीन किरदारों के लिए मनोज ने अपनी फीस से भी कॉम्प्रोमाइज़ किया है, लेकिन वे अब ऐसा नहीं करेंगे ।

मनोज बाजपेयी ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी पत्नी शबाना रजा ने उन्हें एक कम बजट की फिल्म में हीरोइन के साथ रोमांस करता देख बेहद शर्म आई थी । उन्हें थिएटर में अपमानित भी महसूस हुआ था । इसके बाद तो पत्नी ने एक्टर की क्लास लगा दी थी ।

मनोज बाजपेयी का मज़ाक उड़ा रहीं थी लड़कियां

फिल्म का नाम लिए बगैर मनोज ने बताया कि एक बार शबाना थिएटर में फिल्म देखने गई थी । उनके पीछे कुछ लड़कियां बैठी थीं, जो मनोज बाजपेयी का मजाक उड़ा रहीं थी । इस फिल्म के बाद शबाना ने अपना आपा खो दिया था । उन्होंने मनोज बाजपेयी को दो टूक शब्दों में कह दिया था कि वे पैसे के लिए फिल्में करना बंद करो ।

बैंडिट क्वीन, दस्तक फिल्मों के बाद नहीं मिली पहचान

मनोज ने कहा कि वे बैंडिट क्वीन जैसी कई फिल्म कर चुके थे, बावजूद उन्हें अभी बहुत कुछ साबित करना था । इस दौरान घर भी चलाना था, इसके लिए उन्होंने कुछ घटिया फिल्मों को भी हां कह दी थी । वहीं उनकी पत्नी शबाना ने सही समय पर उनकी आंखें खोल दी, शबाना ने कहा उन्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है। वे बस अच्छी स्टोरी वाली फिल्मों का चुनाव करें।

शबाना रज़ा ने लगाई क्लास

मनोज ने कहा कि यह उनकी पत्नी शबाना रज़ा की डांट को उन्होंने सलाह की तरह लिया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सत्यमेव जयते के क्लाइमेक्स सीन के दौरान शबाना जोर-जोर से से हंस रही थीं। जब उन्होंने उससे पूछा कि इसमें हंसने की क्या बात है, तो शबाना ने उससे कहा कि जिस तरह से वह इस सीन में एक्टिंग कर रहे थे, वह बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला था ।

ये भी पढ़ें- 

शर्टलैस खेसारी लाल यादव को देखकर खुशबू शर्मा ने दिखाई सेंसुअस अदाएं, 'नैना रे नैना' को देख फैंस भर रहे आहें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी