मनोज बाजपेयी को हीरोइन के साथ इस हालत में देख सन्न रह गईं थी पत्नी, 'सिर्फ एक बंदा काफी है' एक्टर से कही थी ये बात

मनोज बाजपेयी ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी पत्नी शबाना रजा ने उन्हें घटिया फिल्म में हीरोइन के साथ रोमांस करता देख बेहद शर्म आई थी, उन्हें थिएटर में अपमानित भी महसूस हुआ था । इसके बाद तो पत्नी ने एक्टर की क्लास लगा दी थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को अच्छी और कॉमर्शियल फिल्मों के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा था । घर चलाने के लिए शूल एक्टर को कई घटिया फिल्मों में भी काम करना पड़ा था । कई बेहतरीन किरदारों के लिए मनोज ने अपनी फीस से भी कॉम्प्रोमाइज़ किया है, लेकिन वे अब ऐसा नहीं करेंगे ।

मनोज बाजपेयी ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी पत्नी शबाना रजा ने उन्हें एक कम बजट की फिल्म में हीरोइन के साथ रोमांस करता देख बेहद शर्म आई थी । उन्हें थिएटर में अपमानित भी महसूस हुआ था । इसके बाद तो पत्नी ने एक्टर की क्लास लगा दी थी ।

Latest Videos

मनोज बाजपेयी का मज़ाक उड़ा रहीं थी लड़कियां

फिल्म का नाम लिए बगैर मनोज ने बताया कि एक बार शबाना थिएटर में फिल्म देखने गई थी । उनके पीछे कुछ लड़कियां बैठी थीं, जो मनोज बाजपेयी का मजाक उड़ा रहीं थी । इस फिल्म के बाद शबाना ने अपना आपा खो दिया था । उन्होंने मनोज बाजपेयी को दो टूक शब्दों में कह दिया था कि वे पैसे के लिए फिल्में करना बंद करो ।

बैंडिट क्वीन, दस्तक फिल्मों के बाद नहीं मिली पहचान

मनोज ने कहा कि वे बैंडिट क्वीन जैसी कई फिल्म कर चुके थे, बावजूद उन्हें अभी बहुत कुछ साबित करना था । इस दौरान घर भी चलाना था, इसके लिए उन्होंने कुछ घटिया फिल्मों को भी हां कह दी थी । वहीं उनकी पत्नी शबाना ने सही समय पर उनकी आंखें खोल दी, शबाना ने कहा उन्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है। वे बस अच्छी स्टोरी वाली फिल्मों का चुनाव करें।

शबाना रज़ा ने लगाई क्लास

मनोज ने कहा कि यह उनकी पत्नी शबाना रज़ा की डांट को उन्होंने सलाह की तरह लिया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सत्यमेव जयते के क्लाइमेक्स सीन के दौरान शबाना जोर-जोर से से हंस रही थीं। जब उन्होंने उससे पूछा कि इसमें हंसने की क्या बात है, तो शबाना ने उससे कहा कि जिस तरह से वह इस सीन में एक्टिंग कर रहे थे, वह बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला था ।

ये भी पढ़ें- 

शर्टलैस खेसारी लाल यादव को देखकर खुशबू शर्मा ने दिखाई सेंसुअस अदाएं, 'नैना रे नैना' को देख फैंस भर रहे आहें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

भूकंप क्या होता है? क्या काम करता है रिक्टर स्केल? कौन सा भूकंप लाता है विनाश?। Abhishek Khare
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
Earthquake in Bangkok: 'कुर्सी हिलने लगी-कांपने लगी बिल्डिंग', बैंकॉक से लौटे भारतीयों ने क्या बताया
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग