
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 में अब तक की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'द केरल स्टोरी'(The Kerala Story) देने वाले डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) अस्पताल में भर्ती हैं। यह खुलासा खुद सुदीप्तो ने अपने एक बयान में किया है। इस बातचीत में उन्होंने अपनी हेल्थ पर अपडेट भी दिया है। उनके मुताबिक़, वे मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी हालत में अब पहले से काफी सुधार है।
सुदीप्तो सेन ने अपनी सेहत को लेकर क्या कहा?
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में सुदीप्तो सेन ने कहा है, "मैं कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हूं। मुझे डिहाइड्रेशन और इन्फेक्शन हुआ है। लेकिन अब सब कुछ कंट्रोल में है। मुझे आज डिस्चार्ज किया जा सकता है। मैं डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट करने वाला हूं कि मुझे घर जाने दें।" बता दें कि सुदीप्तो सेन 'द लास्ट मॉन्क' (2006) और 'आसमा' (2018) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी हालिया फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली महिला प्रधान फिल्म बन गई है।
सुदीप्तो सेन चाहते हैं और लोग ‘द केरल स्टोरी’ देखें
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई पर रिएक्शन देते हुए सुदीप्तो सेन ने एक बातचीत में कहा था, "मैं अभी भी चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग 'द केरल स्टोरी' को देखें। मैं चाहता हूं कि जितना संभव हो, उतना संदेश लोगों तक पहुंच सके। मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया में भारत की जनसंख्या का कम से कम एक तिहाई हिस्सा यह फिल्म देखे। जाहिरतौर पर पैसा जरूरी है। लेकिन जब मैंने इस विषय पर काम करना शुरू किया तो मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था। मेरा यकीन मानिए, 9 साल या ज्यादा, मैं हर सुबह निराश होकर उठता था कि मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं।"
अदा शर्मा हैं ‘द केरल स्टोरी’ की लीड हीरोइन
बात 'द केरल स्टोरी' की करें तो इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा की मुख्य भूमिका है, जबकि उनके अलावा इसमें सोनिया बालानी, सिद्धि इदनानी और योगिता बिहानी के भी अहम किरदार हैं। फिल्म में केरल की उन लड़कियों की कहानी बताई गई है, जिनका जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ISIS की आतंकी गतिविधियों में शामिल कर दिया जाता है।
और पढ़ें…
सलमान खान पर भारी पड़ी थीं ऐश्वर्या राय, ये हैं पहले IIFA के 12 विनर्स
57 साल के दूल्हे ने 50 साल की दुल्हन संग किया जमकर डांस, देखें आशीष विद्यार्थी की शादी की नई PHOTOS
SHOCKING: पैरेंट्स के साथ डिनर कर रही थी 26 साल की महिला, तभी चुपके से आ धमकी मौत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।