IIFA 2023: टेक्नीकल कैटेगरी में चला 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूल भुलैया 2' का जादू, देखें आइफा अवार्ड 2023 की विनर्स लिस्ट

Published : May 27, 2023, 12:54 PM ISTUpdated : May 28, 2023, 12:18 AM IST
IIFA 2023 Technical Awards Winners

सार

आइफा अवॉर्ड्स 2023 का मुख्य समारोह 27 की शाम अबू धाबी में होस्ट किया गया। इससे पहले 26 मई को सितारों से सजी रात में टेक्नीकल कैटेगरी के अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूल भुलैया 2' छाई रहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 23वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल एकेडमी  (IFAA) अवॉर्ड्स का इवेंट अबू धाबी में होस्ट किया गया। 26 मई की रात इस सेरेमनी के तहत टेक्नीकल अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया और इसमें आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कार्तिक आर्यन अभिनीत 'भूल भुलैया 2' की धूम रही। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने जहां तीन कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए तो वहीं 'भूल भुलैया 2' ने दो कैटेगरी में ट्रॉफी हासिल की।

यह है IIFA 2023 के टेक्नीकल अवॉर्ड्स विजेताओं की लिस्ट

  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- संदीप चटर्जी (गंगूबाई काठियावाड़ी)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी)
  • बेस्ट डायलॉग्स - उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया (गंगूबाई काठियावाड़ी)
  • बेस्ट कोरियोग्राफी - बॉस्को सीज़र (भूल भुलैया 2)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन - मंदार कुलकर्णी (भूल भुलैया 2)
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- सैम सीएस (विक्रम वेधा)
  • बेस्ट एडिटिंग - संदीप फ्रांसिस (दृश्यम 2)
  • बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स - डीएनईजी एंड रीडिफाइन (ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा)
  • बेस्ट साउंड मिक्सिंग - गुंजन ए. शाह, बिनॉय कुमार डोलोई, राहुल करपे (मोनिका- ओ माय डार्लिंग)

अवॉर्ड्स नाइट में इन सेलेब्स ने किया परफॉर्म

IIFA इवेंट के टेक्नीकल अवॉर्ड्स के दौरान सेलेब्स की परफॉर्मेंस की भी धूम रही। इवेंट को होस्ट बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान कर रही थीं। बादशाह, अमित त्रिवेदी, सुनिधि चौहान, सुखबीर और न्यूकलिया जैसे सिंगर्स ने अपने शानदार गानों से वहां ऐसा समा बांधा कि वहां मौजूद दर्शक, यहां तक कि फिल्म स्टार्स भी झूमने को मजबूर हो गए।

27 मई की रात IIFA 2023 का मुख्य समारोह

IIFA अवॉर्ड्स का मुख्य समारोह 27 मई की रात हुआ। इसे अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल ने होस्ट किया। सेरेमनी के दौरान सलमान खान, वरुण धवन, रकुल प्रीत सिंह, कृति सेनन, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज जैसे सेलेब्स की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीता तो वहीं फिल्मों के लिए बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, डायरेक्टर और सिंगर समेत अन्य मुख्य कैटेगरीज के विजेताओं की घोषणा की गई।

और पढ़ें…

SHOCKING: पैरेंट्स के साथ डिनर कर रही थी 26 साल की महिला, तभी चुपके से आ धमकी मौत

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदाएं कि देखते रह गए लोग, देखें नए फोटोशूट की 12 Pics'

तारक...' की 2 एक्ट्रेस समेत इन 7 TV सेलेब्स का हुआ सेक्सुअल हैरेसमेंट

आशीष विद्यार्थी ने 57 की उम्र में क्यों की दूसरी शादी? एक्टर ने खुद बताई इसके पीछे की असली वजह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड