आइफा अवॉर्ड्स 2023 का मुख्य समारोह 27 की शाम अबू धाबी में होस्ट किया गया। इससे पहले 26 मई को सितारों से सजी रात में टेक्नीकल कैटेगरी के अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूल भुलैया 2' छाई रहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 23वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल एकेडमी (IFAA) अवॉर्ड्स का इवेंट अबू धाबी में होस्ट किया गया। 26 मई की रात इस सेरेमनी के तहत टेक्नीकल अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया और इसमें आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कार्तिक आर्यन अभिनीत 'भूल भुलैया 2' की धूम रही। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने जहां तीन कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए तो वहीं 'भूल भुलैया 2' ने दो कैटेगरी में ट्रॉफी हासिल की।
यह है IIFA 2023 के टेक्नीकल अवॉर्ड्स विजेताओं की लिस्ट
अवॉर्ड्स नाइट में इन सेलेब्स ने किया परफॉर्म
IIFA इवेंट के टेक्नीकल अवॉर्ड्स के दौरान सेलेब्स की परफॉर्मेंस की भी धूम रही। इवेंट को होस्ट बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान कर रही थीं। बादशाह, अमित त्रिवेदी, सुनिधि चौहान, सुखबीर और न्यूकलिया जैसे सिंगर्स ने अपने शानदार गानों से वहां ऐसा समा बांधा कि वहां मौजूद दर्शक, यहां तक कि फिल्म स्टार्स भी झूमने को मजबूर हो गए।
27 मई की रात IIFA 2023 का मुख्य समारोह
IIFA अवॉर्ड्स का मुख्य समारोह 27 मई की रात हुआ। इसे अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल ने होस्ट किया। सेरेमनी के दौरान सलमान खान, वरुण धवन, रकुल प्रीत सिंह, कृति सेनन, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज जैसे सेलेब्स की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीता तो वहीं फिल्मों के लिए बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, डायरेक्टर और सिंगर समेत अन्य मुख्य कैटेगरीज के विजेताओं की घोषणा की गई।
और पढ़ें…
SHOCKING: पैरेंट्स के साथ डिनर कर रही थी 26 साल की महिला, तभी चुपके से आ धमकी मौत
49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदाएं कि देखते रह गए लोग, देखें नए फोटोशूट की 12 Pics'
तारक...' की 2 एक्ट्रेस समेत इन 7 TV सेलेब्स का हुआ सेक्सुअल हैरेसमेंट
आशीष विद्यार्थी ने 57 की उम्र में क्यों की दूसरी शादी? एक्टर ने खुद बताई इसके पीछे की असली वजह