57 साल के Salman Khan को मिला मैरिज प्रपोजल, VIRAL VIDEO में देखें शादी को लेकर क्या बोले भाईजान

Published : May 27, 2023, 10:36 AM ISTUpdated : May 27, 2023, 10:50 AM IST
Salman Khan Rejects Marriage Proposal

सार

Salman Khan Rejects Marriage Proposal.आईफा 2023 में मीडिया से इंटरएक्शन करते वक्त सलमान खान को मैरिज प्रपोजल मिला। उन्होंने क्या जवाब दिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुना जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 57 साल के सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म इंडस्ट्री का मोस्ट एलिजेबल बैचलर कहा जाता है। अबू धबी में हुए आईफा 2023 में मीडिया से इंटरएक्शन करते वक्त सलमान को मैरिज प्रपोजल मिला। इवेंट में एक लड़की द्वारा दिए गए शादी के प्रपोजल को सलमान ने यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि अब शादी करने के दिन नहीं रहे। उन्होंने प्रपोजल देने वाली लड़की से कहा- शादी करने के लिए 20 साल पहले मिलने था। सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान का कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, संगीत बिजलानी, सोमी अली सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन रिश्ता किसी के साथ भी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया।

 

 

शादी का प्रपोजल लेकर आई सलमान खान की चहाने वाली

अबू धाबी के इवेंट के दौरान सलमान खान मीडिया से रूबरू हुए। एक पत्रकार ने सलमान को बताया कि वह हॉलीवुड से इतनी दूर यह बताने आई हैं कि जैसे ही उन्होंने उन्हें देखा, उन्हें उनसे प्यार हो गया। फिर सलमान ने जानबूझकर उनका ध्यान हटाने की कोशिश की और उससे पूछा- 'आप शाहरुख खान के बारे में बात कर रही हो। सही?' लेकिन उसने जोर देकर कहा कि वह केवल उनके बारे में बात कर रही थी। इसके बाद उन्होंने सलमान से पूछा- 'मुझसे शादी करोगी?' इस पर सलमान ने जवाब दिया- 'मेरी शादी के दिन लद गए।' जब उसने कारण पूछा तो सलमान ने कहा कि उसे उनसे 20 साल पहले मिलना चाहिए था। वहीं, इवेंट के दौरान, सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर से पूछा गया कि सलमान ने क्या पहना है। शुरुआत में वह इस सवाल का जवाब देने में झिझकती नजर आईं। लेकिन फिर उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ जवाब दिया- 'सलमान जो कुछ भी पहनते हैं, उसमें हमेशा अच्छे लगते हैं।'

होते-होते रह गई सलमान खान की शादी

पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब सलमान खान शादी के बिल्कुल करीब पहुंचे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कॉफी विद करण में सलमान ने कबूल किया था कि वह वास्तव में संगीता बिजलानी से शादी करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और संगीता की शादी की डेट भी फिक्स हो गए लेकिन ऐन वक्त पर सलमान ने अपना इरादा बदल दिया।

 

ये भी पढ़ें...

10 हीरोइनों ने दिखाया हुस्न का जलवा, Cannes में लगा बोल्डनेस तड़का

Adipurush के साथ होगा 1 बड़ा धमाका, जानें कौन सी ट्रीट देंगे Prabhas

गजब की खूबसूरत दिखीं अनुष्का शर्मा, Cannes लुक ने बनाया सबको दीवाना

इन 7 स्टार्स से है Sunny Deol का 36 का आंकड़ा, 1 का तो दबा दिया था गला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़