आशीष विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी जिंदगी की अपडेट दी है। इसमें वे बता रहे हैं कि आखिर क्यों पहली पत्नी राजोशी से उनका तलाक हुआ और क्यों उन्होंने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी का फैसला लिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर सबको चौंकाने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने अब अपनी पहली पत्नी से तलाक के बारे में खुलासा किया है। उनकी मानें तो पहली पत्नी से उनका तलाक बेहद सम्मानजनक और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था। दरअसल, रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से दूसरी शादी का खुलासा करने के बाद से आशीष विद्यार्थी ट्विटर यूजर्स के निशाने पर थे। लोग उनकी पहली असफल शादी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे। अब आशीष ने ना केवल पहली पत्नी से तलाक, बल्कि दूसरी शादी की वजह भी बताई है।
आशीष विद्यार्थी ने दिया अपनी जिंदगी का अपडेट
आशीष ने अपनी पहली शादी को लेकर कहा कि उनके और उनकी पहली पत्नी पीलू उर्फ़ राजोशी के बीच कभी किसी तरह की कड़वाहट नहीं थी। उन्होंने यह दावा भी किया है कि वे और पीलू अभी भी अच्छे दोस्त हैं। दरअसल, आशीष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने, "मेरी जिंदगी का अपडेट, आशीष विद्यार्थी" कैप्शन दिया है।
पहली शादी और तलाक को लेकर क्या बोले आशीष विद्यार्थी?
वीडियो में आशीष कह रहे हैं, "हम सबकी अलग-अलग जिंदगियां हैं। हम सबकी अलग-अलग जरूरतें हैं। हम सबके पास अलग-अलग अवसर हैं, अलग-अलग बैकग्राउंड हैं। और हम सब अपनी जिंदगी अपने-अपने ढंग से चला रहे हैं। लेकिन एक चीज़ कॉमन है और वह यह कि हम सब ख़ुशी से जीना चाहते हैं। तो मेरी ज़िंदगी में भी तकरीबन 22 साल पहले पीलू आईं, राजोशी और हम लोगों ने एक बहुत अच्छी दोस्ती बनाई और साथ चले पति-पत्नी की तरह। इस दौरान खूबसूरत, प्यारा अर्थ हुआ, मोगली। बड़ा हुआ, कॉलेज गया। अब नौकरी कर रहा है। लेकिन इस 22 साल की अमेजिंग जर्नी के दौरान हम लोगों ने कुछ दो-ढाई साल पहले ऐसा पाया कि हम जैसा भविष्य देखते हैं, उसमें कुछ फर्क आया है. पीलू और मुझमें। हम लोगों ने कोशिश की कि किसी तरह हम अपने डिफ्रेंसेस को कम कर सकते हैं। हमने कहा कि हम डिफ्रेंसेस को कम तो कर लेंगे, लेकिन कोई एक किसी पर हावी हो जाएगा। आखिर में हमने यह पाया कि जिस तरह हमने 22 साल ख़ुशी में बिताए हैं, आने वाले समय में शायद वह ख़ुशी हमसे दूर रहे। लेकिन हम खुदको दिखाने के लिए या दूसरों को दिखाने के लिए शादी करके साथ रहेंगे, लेकिन दुखी रहेंगे। ये हम दोनों नहीं चाहते थे। जब हमने खुशहाल जिंदगी काटी और अब जब हमें लग रहा है कि हमारे बीच ऐसे मतभेद हैं, जिनके चलते हम आगे खुश ना रह पाएं तो हम दोनों ने ही तय किया कि हम लोग अलग-अलग रास्ते चलेंगे। हमने तय किया कि हम इसे बहुत ही ग्रेस और डिग्निटी के साथ करेंगे। हमने आपस में बैठकर बात की, अर्थ के साथ बात की, अपने बहुत करीबी दोस्तों के साथ बात की, रिश्तेदारों के साथ बात की और फिर हम लोगों ने अपना अगला कदम उठाया। हम दोनों अलग हो गए।"
आखिर 57 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी क्यों की?
आशीष आगे कहते हैं, "जिंदगी वह है, जिसमें हम खुश रह सकें। किसी और के लिए नहीं, अपने लिए। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करके क्या हम ख़ुशी से रह सकते हैं? ये खोज मेरी हमेशा रही है। जब हम अलग हुए तो मैं जितना खुदको जानता हूं तो मैं अकेला नहीं चलना चाहता। मुझे साथी बहुत अच्छा लगता है। तब मेरी उम्र 55 या 56 की थी, लेकिन मैंने कहा कि मैं उम्मीद नहीं छोड़ूंगा। मैं ढूंढूंगा कि कहीं ना कहीं कोई ना कोई मुझे मिलेगा, जिसे मैं अपनी जिंदगी का रहगुजर बना पाऊंगा। पार्टनर बना पाऊंगा। इसलिए मैंने यूनिवर्स से कहा कि मैं एक साथी चाहता हूं। और गत वर्ष मैं किसी से मिला और जब मैंने उनसे बातचीत शुरू की तो वो मुझे ऐसी लगीं कि इनके साथ मैं रहना चाहूंगा। उनका नाम है रुपाली बरुआ। क्योंकि मैं बहुत साफ़ था कि मैं यूं ही किसी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता हूं, मैं शादी करना चाहता हूं। मैंने उनको पूछा और उन्होंने हां कहा। हमने तय किया कि हम शादी करेंगे। वो 50 वर्ष की हैं और मैं 57 का, 60 का नहीं। पर बात उम्र की है ही क्यों? हम किसी भी उम्र में खुश रहने का सपना देख सकते हैं और उसके लिए कदम उठा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार हम सबके साथ बना रहेगा। याद रखिए, जो कुछ मेरे साथ हुआ, किसी के साथ भी हो सकता है। इसलिए आइए दूसरों का सम्मान करें और उन्हें स्पेस दें।"
और पढ़ें…
विक्की कौशल के साथ सलमान खान का यह कैसा बर्ताव? VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग