Ashish Vidyarthi की दूसरी शादी पर पहली पत्नी राजोशी ने किया रिेएक्ट, बोलीं- बुरा लगता है..

Published : May 26, 2023, 05:46 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 05:47 PM IST
Ashish Vidyarthi first wife reacts on his second Marrige

सार

आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को 60 साल की उम्र में शादी कर ली। अब आशीष के इस फैसले पर उनकी पहली पत्नी राजोशी ने रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रूपाली बरुआ से शादी करके सभी को चौंका दिया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आशीष की पहली पत्नी राजोशी ने इस पर खुलकर बात की है। इसके साथ ही राजोशी ने कहा है कि उनका और आशीष का तलाक म्यूचुअली हुआ है।

पिछले साल हुआ था आशीष-राजोशी का तलाक

राजोशी ने कहा कि आशीष और उनका पिछले साल (2022) अक्टूबर में तलाक हो गया था। राजोशी के मुताबिक एक-दूसरे से अलग होने का फैसला दोनों का था। उन्होंने कहा कि शकुंतला बरुआ की बेटी और आशीष विद्यार्थी की पत्नी के रूप में अपने जीवन का बहुत लंबा समय बिताया है। अब वो अकेले अपना रास्ता तय करना चाहती हैं। वो अपनी खुद की पहचान बनना चाहती हैं। राजोशी ने ये भी साफ करते हुए कहा कि आशीष ने उन्हें कभी भी किसी भी तरह से परेशान नहीं किया है और न ही उनकी पहचान को खत्म करने की कोशिश की है। बस वो दोनों अलग-अलग तरह के इंसान है।

राजोशी को लगता है लोगों की बातों का बुरा

राजोशी आगे कहती हैं कि वो आशीष के सपोर्ट के बिना मैं यह निर्णय नहीं ले पाती। आशीष ने इसे खूबसूरती से संभाला और दोनों के लिए इसे आसान बना दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लोग उनके बारे में जो बातें कर रहे हैं, उससे वो बहुत परेशान हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि आशीष ने उन्हें कभी भी धोखा नहीं दिया।

आशीष-राजोशी हैं एक बेटे के पेरेंट्स

आशीष विद्याथी ने साल 2000 में राजोशी बरुआ से पहली शादी की थी। इस शादी से दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। बता दें राजोशी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा वो सिंगिंग फील्ड में भी एक्टिव हैं, वे थ‍िएटर में भी कर चुकी हैं। वहीं राजोशी जानीमानी एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी है।

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें