विक्की कौशल के साथ सलमान खान का यह कैसा बर्ताव? VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

IIFA अवॉर्ड्स के दौरान विक्की कौशल के प्रति सलमान खान का एटीट्यूड इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। वे वायरल वीडियो देखने के बाद उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि वे विक्की कौशल को एटीट्यूड दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि सलमान के बॉडीगार्ड्स ने विक्की कौशल को धक्का देकर किनारे भी किया है। वीडियो एक पॉपुलर पैपराजी के पेज से शेयर किया गया था, जिसे अब डिलीट किया जा चुका है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

IIFA Awards का है सलमान खान का वायरल वीडियो

Latest Videos

वीडियो अबू धाबी में हुए IIFA अवॉर्ड्स का है। इसमें देखा जा सकता है कि विक्की कौशल लॉबी में खड़े होकर अपने फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करा रहे हैं। इसी दौरान वहां सुरक्षा गार्ड्स से घिरे सलमान खान की एंट्री होती है। सलमान के सिक्योरिटी गार्ड्स और उनकी तस्वीरें क्लिक करने साथ चल रहे फोटोग्राफर विक्की कौशल को धक्का देते हुए आगे बढ़ जाते हैं। विक्की भी किनारे हो जाते हैं और सलमान खान से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं। हालांकि, सलमान उनसे हाथ नहीं मिलाते, बल्कि उन्हें आगे (शायद) आने का इशारा करते हैं। दोनों के बीच कुछ बात भी होती है, जो समझ नहीं आती। सलमान आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन इस दौरान विक्की के चेहरे का रंग उड़ा हुआ नजर आता है।

सलमान खान का एटीट्यूड देखकर भड़क उठे लोग

वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोग विक्की के प्रतिया सलमान के व्यवहार को गलत ठहरा रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पहले आयुष्मान, अब विक्की...ऐसा लगता है, जैसे वे बह गए।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या घमंड है? विक्की ने सम्मान दिखाते हुए हाथ आगे बढ़ाया था।" एक यूजर ने लिखा है, "विक्की के लिए बुरा लग रहा है, लेकिन यह वीडियो फनी है।" एक यूजर ने लिखा है, "लोग विक्की को धक्का देकर किनारे कर रहे हैं। कितना रूड है। भाई भाई है। लेकिन थोड़ी तो रिस्पेक्ट दो दूसरों को।"

 

 

सलमान खान और विक्की कौशल की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को पिछली बार 'किसी का भाई किसी कई जान' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' है, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। विक्की कौशल बतौर लीड एक्टर पिछली बार 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आए थे, जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'ज़रा हटके ज़रा बचके', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'मेरे महबूब मेरे सनम', 'सैम बहादुर' और 'डंकी' शामिल हैं।

और पढ़ें…

6 सेलेब्स: किसी ने 60 तो किसी ने की 70 की उम्र में की शादी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video