सार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रोशन सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री ने बताया है कि उन्होंने 6 घंटे तक पवई पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया है। उनके मुताबिक़, उन्हें क़ानून पर भरोसा है। जरूरत पड़ने पर उन्हें  थाने में फिर बुलाया जा सकता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta  Ka Ooltah Chashmah) की रोशन कौर सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asiat Kumar Modi) के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। उन्होंने असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट पहले ही दर्ज करा दी थी। अब उन्होंने इस मामले पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान भी दर्ज करा दिया है। खुद जेनिफर ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है।

जेनिफर मिस्त्री ने 6 घंटे तक दर्ज कराया बयान

जेनिफर ने एक अंग्रेजी न्यूज वेब साइट से बातचीत में कहा, "मैं मुंबई वापस आ गई हूं। मुझे पवई पुलिस ने बयान दर्ज कराने बुलाया था। मैं कल (24 मई) पवई पुलिस स्टेशन गई थी और अपना बयान दर्ज करा चुकी हूं। मैं वहां दोपहर 12 बजे पहुंच गई थी और शाम 6:15 बजे वहां से लौटी थी। मैंने अपना बयान दे दिया है। मैं वहां 6 घंटे तक थी । अब क़ानून अपना काम करेगा।" जेनिफर के मुताबिक़, पुलिसवालों ने उनसे कहा है कि अगर जरूरत होगी वे उन्हें फिर बुलाएंगे।

सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर शो छोड़ चुकीं जेनिफर मिस्त्री

जेनिफर मिस्त्री ने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। पिछले दिनों उन्होंने यह आरोप लगाकर शो छोड़ दिया था। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस की ओर से उनके आरोपों को निराधार बताया गया था। उन्होंने अपने बयान में जेनिफर को अनुशासनहीन, अब्यूसिव और ऐसी महिला बताया था, जो सेट पर हमेशा लोगों के साथ दुर्व्यवहार करती रहती हैं।बता दें कि जेनिफर मिस्त्री 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से 2008 से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने 24 साल से लंबा समय इस शो को दिया है।

‘तारक मेहता…’ की अन्य एक्ट्रेसेस को मिल रहा जेनिफर को साथ

सेक्सुअल हैरेसमेंट के इस मामले में जेनिफर मिस्त्री को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ चुकीं मोनिका भदौरिया और प्रिया अहुजा का साथ मिला है। दोनों ही एक्ट्रेस ने असित मोदी पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। मोनिका भदौरिया तो यह दावा तक कर चुकी हैं कि दया भाभी का रोल करने वाली दिशा वाकाणी और बबिता का किरदार निभाने वाली मुन्मुना दत्ता भी असित मोदी के हैरेसमेंट का शिकार ही चुकी हैं।

और पढ़ें…'

बिग बॉस' फेम गौरी नागोरी को जीजा ने बुरी तरह पीटा, दिल दहलाने वाला वीडियो शेयर कर लगाई न्याय की गुहार

विक्की कौशल के साथ सलमान खान का यह कैसा बर्ताव? VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

6 सेलेब्स: किसी ने 60 तो किसी ने की 70 की उम्र में की शादी