माला सिन्हा का बिका बंगला, मुंबई की सबसे प्राइम लोकेशन पर था स्थित, इस शख्स ने चुकाई कीमत

Published : May 26, 2023, 08:29 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 09:26 PM IST
Mala Sinha

सार

माला सिन्हा का मुंबई के ब्रांदा स्थित टर्नर रोड का एक बेहद फेमस बंगला तोड़ा जा रहा है, जानकारी के मुताबिक यहां 22 मंजिला पलमेरा नाम की बिल्डिंग बनाई जाएगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क , Mala Sinha  bungalow gets sold । मुंबई में ब्रांद्रा सबसे प्राइम लोकेशन मानी जाती है। बड़े- बड़े सुपर स्टार और बिजनेसमैन के करोड़ो- अरबों की कीमत के बंगले इस इलाके में मौजूद हैं । माला सिन्हा का बंगला भी ब्रांदा के टर्नर रोड की लोकेशन पर स्थित है । अब इस बंगला को धराशायी किया जा चुका है ।

माला सिन्हा और वरुण कोठारी के बीच कॉन्ट्रेक्ट की संभावना 

कुछ समय पहले बिल्डर वरुण कोठारी ने बंगले को गिरा दिया था । अब इसी जमीन पर पलमेरा नाम का 22 मंजिला टावर बनाया जा रहा है । इसका काम ज़ोर शोर से चल रहा है। सूत्रों की माने तो यह बिल्डिंग भवन अगले 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगी । उम्मीद जताई जा रही बिल्डर वरुण कोठारी और माला सिन्हा के बीच इस बिल्डिंग को लेकर कॉन्ट्रेक्ट किया गया है ।

माला सिन्हा को पलमेरा में मिलेंगी दो मंजिलें

सूत्रों की मानें तो इस लग्जीरियस बिल्डिंग में माला सिन्हा की फैमिली को इमारत में दो मंजिलें मिलेंगी । माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा हर दूसरे दिन इस बिल्डिंग का इंस्पेक्शन करने के लिए पहुंचती हैं । इसी से कयास लगाया जा रहा है कि माला सिन्हा और वरूण कोठारी के बीच कोई कॉन्ट्रेक्ट हुआ है । फिलहाल माला सिन्हा बांद्रा स्थित एक फ्लैट में शिफ्ट हो गई हैं । "पल्मेरा के सभी ऑनर इस बिल्डिंग के जल्द ही पूरा होने की उम्मीद कर रहे हैं। यह भवन बांद्रा के सबसे प्राइम लोकेशन टर्नर रोड पर स्थित है ।

प्रतिभा सिन्हा राजा हिंदुस्तानी के इस सबसे फेमस गाने में आईं थी नज़र

माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा  बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं । आमिर खान स्टारर राजा हिंदुस्तानी के सुपर हिट सॉन्ग ‘परदेसी-परदेसी जाना नहीं’ में प्रतिभा दिखाई दी थी । हालांकि प्रतिभा का फिल्मी करियर जल्द ही खत्म हो गया । माला सिन्हा को बेटी के फ्लॉप होने से बड़ा झटका लगा था । इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी ना ली ।

ये भी पढ़ें -

फिल्मों में भी हिट है पीएम मोदी का किरदार, वेब सीरीज में दिखा दमदार अंदाज, देखें 10 PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़