- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदाएं कि देखते रह गए लोग, देखें नए फोटोशूट की 12 Pics
49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदाएं कि देखते रह गए लोग, देखें नए फोटोशूट की 12 Pics
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स हैरान हैं। वे इस वीडियो में इतनी खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं कि लोग उनकी उम्र को लेकर कन्फ्यूज हो गए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
मलाइका अरोड़ा का यह ग्लैमरस फोटोशूट सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपने कैमरे में कैद किया।
डब्बू रत्नानी ने खुद सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का यह फोटोशूट शेयर किया है।
मलाइका का नया फोटोशूट शेयर करते हुए डब्बू रत्नानी ने कैप्शन में लिखा है, "#btswithdabboo with Magnificent Malaika."
मलाइका अरोड़ा ने इस फोटोशूट के लिए ग्रे कलर की जालीदार मोनोकनी ड्रेस पहनी हुई है।
मलाइका को इन तस्वीरों में कभी स्विमिंग पूल में अठखेलियां करते देखा जा सकता है तो कहीं वे अपने पोज से सबका ध्यान खींच रही हैं।
49 साल की मलाइका का यह फोटोशूट देखकर इंटरनेट यूजर्स हैरान हैं।
लोग मलाइका के फोटोशूट पर कभी हैरानी वाले कमेंट कर रहे हैं तो कहीं उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।
मलाइका की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कौन कहेगा इनका मेरे जितना बड़ा बेटा है और मैं इनको देख रहा हूं अपने लिए।"
एक यूजर ने मलाइका की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, "पूल देखकर वाटर समझे क्या...फायर है फायर।" वहीं, एक यूजर का कमेंट है, "कौन कहेगा कि 49 की उम्र है।"
एक यूजर का कमेंट है, "बढ़ती है उम्र लोगों की, इसकी तो घट रही है। जिंदगी तो मल्ला जी रहीं, हम जैसों की तो बस कट रही है।"
फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा अक्सर जिम के बाहर नजर आती हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल होते हैं।
पिछले महीने मलाइका मलाइका का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे फैन्स के बीच घिरी हुई थीं। यहां तक कि उनके मेल फैन्स फीमेल फैन्स को धक्का देकर आगे बढ़ रहे थे। तब मलाइका ने उन्हें ऐसा ना करने की गुजारिश की थी।
और पढ़ें…
'तारक...' की 2 एक्ट्रेस समेत इन 7 TV सेलेब्स का हुआ सेक्सुअल हैरेसमेंट
आशीष विद्यार्थी ने 57 की उम्र में क्यों की दूसरी शादी? एक्टर ने खुद बताई इसके पीछे की असली वजह