Manoj Kumar को याद कर इमोशनल हुए 89 साल के Prem Chopra, बोले- आखिरी दिनों में वो...

Published : Apr 04, 2025, 10:34 PM IST
Prem Chopra Manoj Kumar Friendship

सार

Manoj Kumar Death : दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से प्रेम चोपड़ा दुखी हैं। उन्होंने बताया कि मनोज कुमार आखिरी दिनों में उनका फोन नहीं उठा रहे थे। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और वे गहरे दोस्त थे।

Prem Chopra Manoj Kumar Friendship:  दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार के निधन से उनके खास दोस्त प्रेम चोपड़ा सदमे में हैं। एक बातचीत के दौरान 89 साल के प्रेम चोपड़ा ने मनोज कुमार के साथ अपनी यादें ताजा की और बताया कि जिंदगी के आखिरी वक्त में उनका दोस्त उनका फोन नहीं उठा रहा था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रेम चोपड़ा ने कहा, "मनोज कुमार मेरे बेहद करीबी थे। मैंने अपना प्यारा दोस्त खो दिया। हमने 'शहीद' से लेकर 'क्रांति' तक में साथ काम किया था। मैं उनके बगल में खड़ा होकर प्राउड फील करता था, क्योंकि वे सिनेमामैन थे।"

मनोज कुमार को याद कर इमोशनल हुए प्रेम चोपड़ा

मनोज कुमार ने आगे कहा, "वे (मनोज कुमार) अपनी स्क्रिप्ट और डायलॉग्स खुद लिखते थे और कभी-कभी कैमरा भी खुद चलाते थे।"इसी बातचीत के दौरान जब प्रेम चोपड़ा से पूछा गया कि क्या वे और मनोज कुमार हाल के दिनों में संपर्क में थे? जवाब में प्रेम बोले, "मैंने हाल के दिनों में उन्हें कॉल करते की कोशिश की थी, लेकिन वे मेरा फोन नहीं उठा रहे थे। हमें बुरा नहीं लगा, क्योंकि हम जानते थे कि उनकी सेहत ठीक नहीं थी। लेकिन जहां मनोज कुमार ने अपनी हर फिल्म से इतिहास रचा और देश को अच्छा संदेश दिया, वहीं उन्होंने हमेशा देश की तारीफ़ की। यहां तक कि उनकानाम भारत कुमार था। उन्होंने शानदार काम किया था और सिनेमा में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे मुझे हमेशा याद आएंगे।"

कई फिल्मों में साथ दिखे मनोज कुमार-प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा ने आगे मनोज कुमार के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। वे कहते हैं, "उन्होंने जो काम किया और हमें उन्होंने जो किरदार दिए, मैं कभी उन्हें भूल नहीं सकते। आज मैं यहां उनकी बदौलत ही हूं। क्योंकि जब मैं वापस (फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर) जाने को तैयार था, तब उन्होंने मुझे अपनी फिल्मों में ब्रेक दिया। जब मैं मुंबई आया तो मुझे यहां बने रहने के लिए काम की जरूरत थी। मैं दूसरे जॉब कर रहा था और संघर्ष भी चल रहा था। उन्होंने मेरी मदद की, क्योंकि हमारी दोस्ती बहुत ही अच्छी थी। वे मेरे सोलमेट थे।" बता दें कि 4 अप्रैल 2025 को 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए मनोज कुमार के साथ प्रेम चोपड़ा ने 'क्रांति', 'वो कौन थी', 'पूरब और पश्चिम', 'उपकार' और 'शहीद' जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण