इस शख्स की वजह से टूटी थी मसाबा गुप्ता की पहली शादी, एक्ट्रेस ने खुद किए चौंकाने वाले खुलासे

Published : Sep 02, 2023, 04:29 PM IST
Masaba Gupta

सार

मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो शादी से पहले लिव इन में रहना चाह रही थीं, लेकिन उनकी मां ने इसके लिए उन्हें साफ मना कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने हाल ही में अपनी पहली शादी और तलाक पर खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि शादी से पहले उन्होंने अपनी मां नीना गुप्ता से कहा था कि वो लिव इन में रहना चाहती हैं और अपने पार्टनर को ठीक से समझना चाहती हैं, लेकिन उनकी मां को यह चीज मंजूर नहीं थी।

मां नीना गुप्ता ने जबरदस्ती करवाई थी मसाबा की शादी

मसाबा ने कहा, 'मैं शादी से पहले अपने होने वाले पति के साथ लिव-इन में रहना चाहती थी। पर मां ने मना कर दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने जो गलती की है। वो गलती तुम नहीं करोगी। उन्होंने कहा कि अगर तुम रिश्ते को लेकर श्योर हो तो डायरेक्ट शादी करो। उन्होंने सचमुच मेरा सामान पैक किया और मुझे उसी दिन भेज दिया जिस दिन मेरी कोर्ट मैरिज हुई थी। उन्होंने कहा कि जब लोगों की शादी नहीं होती है, तो उनके पास बहुत आसानी से छोड़ने का ऑप्शन होता है। फिर जब दो साल में मेरी शादी टूट गई तो वो बहुत बुरी तरह से टूट गईं। उन्हें लगा कि यह शादी उन्हीं की वजह से टूटी है। मां ने कहा कि उन्हें मुझे फ्री छोड़ना चाहिए था। यहां तक कि उन्होंने अपने आप को एक खराब मां तक कह दिया था। हालांकि, सच्चाई यही है कि उन्होंने लाइफ में जो भी देखा, वे नहीं चाहती थीं कि मैं भी वही चीज देखूं।'

मसाबा ने तलाक के 4 साल बाद कर ली दूसरी शादी

मसाबा की बात करें तो वो एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं। उनका एक बहुत फेमस ब्रांड है, जिसका नाम हाउस ऑफ मसाबा है। इसके अलावा मसाबा कुछ समय पहले अपने नाम के नेटफ्लिक्स शो 'मसाबा मसाबा' में नजर आई थीं। मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा से पहले 2015 में मधु मंटेना से शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने इसी साल 2023 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली, जिसमें सिर्फ उनके फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड ही शामिल हुए।

और पढ़ें..

बॉलीवुड का यह बड़ा एक्टर बना FTII का नया प्रेसिडेंट, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?