सार
आर. माधवन को एफटीआईआई का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है। इसके लिए अनुराग ठाकुर ने उन्हें बधाई दी है। वहीं आर. माधवन ने उनका शुक्रिया अदा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के कुछ दिनों बाद, आर. माधवन को अब फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का नया प्रेसिडेंट बना दिया गया है। आर. माधवन से पहले डायरेक्टर शेखर कपूर इसके प्रेसिडेंट थे। हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने माधवन को बधाई देते हुए इसकी जानकारी दी है।
अनुराग ठाकुर ने दी आर. माधवन को बधाई
अनुराग ठाकुर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'FTII के प्रेसिडेंट नॉमिनेट होने और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बनने पर आर. माधवन जी को हार्दिक बधाई। मुझे पूरा यकीन है कि आपका अनुभव और मजबूत एथिक्स इस इंस्टीट्यूट को और समृद्ध करेंगे। इसे पॉजिटिव बदलाव लाएं और इसके अधिक ऊचाइयों पर ले जाएंगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'
अनुराग ठाकुर के इस पोस्ट का जवाब देते हुए माधवन ने लिखा, 'इस सम्मान और शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अनुराग जी। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पुरजोर कोशिश करूंगा।'
कई बड़े सेलेब्स कर चुके हैं FTII से पढ़ाई
महाराष्ट्र के पुणे में स्थित FTII, केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दायरे में आता है। 1960 में स्थापित, यह संस्थान फिल्म एडिटिंग, डायरेक्शन सिनेमैटोग्राफी, ऑडियोग्राफी, एक्टिंग, आर्ट डायरेक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स और एनिमेशन में कोर्से ऑफर करता है। जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, रज़ा मुराद, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश खन्ना, राजकुमार राव, डैनी डेन्जोंगपा, राकेश बेदी, संजय लीला भंसाली, सतीश कौशिक और टॉम ऑल्टर जैसे जैसे कई बड़े एक्टर्स इस इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर चुके हैं।
कौन हैं आर.माधवन?
आर. माधवन एक तमिल और हिंदी फिल्म एक्टर हैं। उन्होंने मणिरत्नम की साल 2000 में आई रोमांटिक फिल्म 'अलैपायुथे' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने गौतम वासुदेव मेनन की कल्ट रोमांटिक फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से दीया मिर्जा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म से उन्हें असली फेम मिला था। आर. माधवन को आखिरी बार फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में पूर्व इसरो वैज्ञानिक नांबी नारायणन की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर आर माधवन ही हैं।
और पढ़ें..
भगवान श्रीकृष्ण बन टीवी पर छाए यह 6 सितारे, इनमें से आपका पसंदीदा एक्टर कौन ?