कौन है बॉलीवुड का यह इकलौता अरबपति, जिसकी संपत्ति शाहरुख़ खान से भी दोगुनी

बॉलीवुड में सिर्फ़ एक ही अरबपति हैं और उनकी संपत्ति शाहरुख़ खान से दोगुनी है। रॉनी स्क्रूवाला, एक जाने-माने फिल्म निर्माता, ने टूथब्रश से लेकर फिल्म निर्माण तक का सफ़र तय किया है। आइए जानते हैं उनकी सफ़लता की कहानी और उनकी कुल संपत्ति के बारे में।

Gagan Gurjar | Published : Oct 6, 2024 10:43 AM IST / Updated: Oct 06 2024, 04:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में यूं तो कई करोड़पति हैं, लेकिन अरबपति एक ही है। खास बात यह है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े इस शख्स की कुल संपत्ति सुपरस्टार शाहरुख़ खान की नेट वर्थ से लगभग दोगुनी है। हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम है रॉनी स्क्रूवाला, जो पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वे 1997 से फिल्मों में निर्माता के तौर पर काम कर रहे हैं। रॉनी स्क्रूवाला ना केवल फिल्मों, बल्कि TV शोज का निर्माण भी करते हैं। आइए आपको बताते हैं उनकी संपत्ति और कमाई के साधनों के बारे में…

कभी टूथब्रश बनाने का काम करते थे रॉनी स्क्रूवाला

Latest Videos

रॉनी स्क्रूवाला ने बिजनेसमैन बनने की शुरुआत टूथब्रश निर्माण से की थी। 1970 के दशक में उन्होंने टूथब्रश बनाने की यूनिट लगाई। 1980 के दशक में जब भारत में केबल बिजनेस खूब फलफूल रहा था, जब रॉनी ने भी इस धंधे में कदम जमाए। 1990 के दशक में उन्होंने UTV की स्थापना की, जिसके लिए उन्होंने महज 37 हजार रुपए का इस्तेमाल किया। पहले उन्होंने टीवी शोज का निर्माण किया और फिर जल्दी ही फिल्मों में उन्होंने अपनी किस्मत आजमानी शुरू की। 

रॉनी स्क्रूवाला ने किन फिल्मों का निर्माण किया?

UTV के बैनर तले उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर 'स्वदेश', 'जोधा अकबर', 'फैशन' और 'बर्फी' जैसी फिल्मों का निर्माण किया। 2012 में रॉनी ने UTV के शेयर डिज्नी को बेच दिए। बताया जाता है कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी डील्स में से एक थी। रॉनी स्क्रूवाला ने बाद में अपना नया प्रोडक्शन हाउस RSVP के नाम से शुरू किया, जिसके अंतर्गत वे 'ABCD', 'लस्ट स्टोरीज', 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मिशन मजनू' और 'सैम बहादुर' जैसी फ़िल्में बना चुके हैं।

रॉनी स्क्रूवाला का पैसा और कहां लगा हुआ है?

अगर अन्य इन्वेस्टमेंट्स की बात करें तो रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्मों के अलावा pGrad, Usports और Unliazer जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है और यहां से उनकी कमाई में बड़ा हिस्सा आता है। वे शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन के जज के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं रॉनी स्क्रूवाला?

फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, रॉनी स्क्रूवाला के पास तकरीबन 1.55 बिलियन डॉलर या यूं कहें कि लगभग 13 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति है। बॉलीवुड में इतनी संपत्ति किसी और एक्टर या प्रोड्यूसर के पास नहीं है। रॉनी स्क्रूवाला के बाद बॉलीवुड के दूसरे सबसे अमीर शख्स टी -सीरीज के मालिक भूषण कुमार है, जिनके बाद 1.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। लेकिन उनकी इस संपत्ति में कुछ अन्य हिस्सेदार भी हैं। लिस्ट में आदित्य चोपड़ा और शाहरुख़ खान भूषण कुमार के भी बाद आते हैं। दोनों की नेट वर्थ 850 मिलियन डॉलर से ज्यादा है।सबसे अमीर 5 बॉलीवुड सेलेब्स में जूही चावला इकलौती महिला है, जिनकी नेट वर्थ 550 मिलियन डॉलर बताई जाती है।

और पढ़ें…

कैसे हुई थी ऐश्वर्या राय की डिलीवरी? जब ससुर अमिताभ ने किया था खुलासा

2 महीने में ही पति से परेशान हो गई थीं रेखा, एक हरकत के लिए दे डाली थी चेतावनी

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh