सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल की शादी महज छह महीने चली थी। इन छह महीनों में रेखा ने ऐसे हालात देखे कि वे इस शादी से बाहर निकलना चाहती थीं। जानिए क्या हुआ था जब रेखा ने मुकेश को एक सख्त चेतावनी दी थी...

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 70 साल की हो गई हैं। उनकी जिंदगी किसी रहस्य से कम नहीं है। उनकी लाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी के मन में होती है। खासकर उनकी शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो यह महज छह महीने ही चली थी। लेकिन इन छह महीनों में रेखा ने बहुत कुछ ऐसा देख लिया था कि वे हर हाल में इससे बाहर आना चाहती थीं। 4 मार्च 1990 को रेखा ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की और इसके 6 महीने बाद ही उनके पति ने ख़ुदकुशी कर ली थी। लेकिन जब मुकेश ज़िंदा थे, तब एक ऐसा मौक़ा भी आया था कि रेखा ना केवल उनसे परेशान रहने लगीं, बल्कि उन्हें एक सख्त वॉर्निंग भी दे दी थी। जानिए क्या है पूरा मामला...

1990 जब मुकेश अग्रवाल को लगा बिजनेस में घाटा

1990 में पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही थी। उस वक्त मुकेश अग्रवाल को भी बिजनेस में तगड़ा घाटा उठाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने यह बात अपनी पत्नी रेखा को नहीं बताई। लेकिन यह कोई छुपने वाली बात तो थी नहीं। जब रेखा को इसके बारे में पता चला तो उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया। यह शादी के महज दो महीने बाद की बात है। रेखा ने मुंबई से दिल्ली जाना कम कर दिया। लेकिन दूसरी ओर मुकेश थे, जो रेखा की दूरी सहन नहीं कर पा रहे थे। उनकी ख्वाहिश थी कि रेखा फ़िल्में छोड़ उनके साथ वक्त बिताना शुरू करें। जबकि रेखा ने शादी के समय एक एग्रीमेंट किया था, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि वे फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी, लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद।

रेखा की खातिर मुंबई में ही वक्त बिताने लगे थे मुकेश अग्रवाल

जब रेखा फ़िल्में छोड़ने को तैयार नहीं हुईं तो मुकेश अग्रवाल ने बिजनेस में हुए घाटे को नज़रअंदाज़ किया औरवे  मुंबई में ही वक्त बिताने लगे। ताकि उन्हें रेखा का साथ मिल सके। कभी वे रेखा की फिल्म के सेट पर पहुंच जाते तो कभी उन्हें पार्टियों में देखा जाता। रेखा को जानने वाले लोग तंज कसते और कहते कि क्या यही है, जिससे रेखा ने शादी की है। मुकेश का पजेसिव नेचर रेखा के लिए शर्मिंदगी की वजह बन गया। दूसरी ओर मुकेश अग्रवाल ने रेखा का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करना शुरू कर दिया। कभी वे उन्हें राजीव गांधी से मिलाने लेकर गए तो कभी उन्होंने बिजनेस के सिलसिले में ग्वालियर में माधव राव सिंधिया से मुलाक़ात कराने की इच्छा जाहिर की। मुकेश के बर्ताव से परेशान होकर एक दिन रेखा ने उनसे साफ़ चेतावनी दे दी कि वे उन्हें अपने बिजनेस में शामिल ना करें।

मुकेश अग्रवाल ने कई बार ख़ुदकुशी की कोशिश की थी

शादी के बाद तीन महीने रेखा के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं थे। लेकिन उन्हें ऐसा लगा कि चीजें हाथ से निकल चुकी हैं। इसलिए वे मुकेश और उनके परिवार से दूरी बनाने लगीं। यहां तक कि वे मुकेश का फोन तक नहीं उठाती थीं। रेखा की बेरुखी मुकेश बर्दाश्त नहीं कर सके और अगस्त 1990 में उन्होंने नींद की ढेर सारी गोलियां खाकर ख़ुदकुशी की कोशिश की। इसके बाद रेखा ने साफ़ कह दिया कि वे इस शादी को और नहीं धकेलाना चाहतीं। डिप्रेशन में गए मुकेश अग्रवाल ने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की। 

10 सितम्बर 1990 को रेखा और मुकेश ने फोन पर लंबी बात की और दोनों के बीच तलाक पर सहमति बन गई। 26 सितम्बर 1990 को रेखा एक स्टेज शो के लिए यूएस रवाना हुईं और 2 अक्टूबर 1990 को उनके पति मुकेश अग्रवाल ने नई दिल्ली में छतरपुर स्थित अपने फार्महाउस बसेरा के बेडरूम में रेखा के दुपट्टे से लटककर जान दे दी।

नोट : रेखा और मुकेश के रिश्ते के बारे में यासेर उस्मान ने अपनी किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में किया है, जिसके आधार पर यह स्टोरी तैयार की गई है।

और पढ़ें…

KBC कंटेस्टेंट हार गया था 96.8 लाख, आप जानते हैं इन 12 सवालों के जवाब?

कौन है यह हीरो, जो कास्टिंग काउच के चलते बैग पैक कर घर लौट गया था?