
एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्जुन कपूर, भूमि पेडणेकर और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर (Mere Husband Ki Biwi Trailer) रिलीज हो गया है। 3 मिनट 11 सेकंड का यह ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। इसे देखने के बाद कुछ जगह आपको अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'दे दे प्यार दे' की याद आएगी। वहां भी रकुल पत्नी से अलग हो चुके मर्द के प्यार में पड़ती हैं और यहां भी वे ऐसे ही शख्स से प्यार कर बैठती हैं। दिलचस्प बात यह है कि ट्रेलर की शुरुआत में मेकर्स ने खुद इंट्रोडक्शन देते हुए इसके लीड एक्टर्स की सच्चाई बयां की है। ट्रेलर की शुरुआत में भूमि को लेकर कहा गया है कि वे कमर्शियल फिल्मों में सिर्फ पत्नी ही बन पाई हैं। रकुल को लेकर कहा गया कि वे सेक्सी होने के अलावा कुछ नहीं हैं। अर्जुन कपूर के एक्सप्रेशंस का मजाक उड़ाया गया है।
यह भी पढ़ें : वो 11 फ़िल्में, जो 1 फ़रवरी को हुईं रिलीज, 2 को छोड़ सबका बुरा हाल
ट्रेलर में दिखाई गई कहानी के अनुसार दिल्ली का रहने वाला अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) का पत्नी प्रभलीन (भूमि पेडणेकर) से तलाक हो चुका है और अब वह अंतरा (रकुल प्रीत सिंह) के साथ रिलेशनशिप में है। जिस रोज़ वह अंतरा को प्रपोज करता है, उसी रोज़ उसे पता चलता है कि प्रभलीन एक बीमारी की वजह से अपनी 5-6 साल की याददाश्त भूल चुकी है और उसे लगता है कि अंकुर ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया है। इसके बाद अंकुर की जिंदगी में ऐसा भूचाल आता है, जो औरों के लिए कॉमेडी बन जाता है। अपनी एक्स और करेंट प्यार के बीच फंसे अंकुर का क्या हाल होता है, यह जानने के लिए आप ट्रेलर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 1 फ़रवरी को रिलीज हुई वो मूवी, जो एक ही नाम से 6 बार बनी, 5 बार हिट रही
'मेरे हसबैंड की बीवी' का निर्देशन 'हैप्पी भाग जाएगी', 'पति पत्नी और वो' और 'खेल खेल में' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके मुदस्सर अजीज ने किया है। फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडणेकर और रकुल प्रीत सिंह के अलावा डिनो मोरिया, शक्ति कपूर और टीकू तलसानिया जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। यह फिल्म 21 फ़रवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।