शाहिद कपूर के बॉलीवुड में 20 साल पूरे होने पर मीरा राजपूत ने खास अंदाज में जाहिर की खुशी, दिया खूबसूरत तोहफा

Published : May 11, 2023, 06:36 PM IST
Shahid kapoor

सार

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने एक शानदार पार्टी होस्ट की जिसकी कुछ फोटोज सामने आई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में इंडस्ट्री में 20 सालों के सफर को पूरा किया। इस मौके पर शाहिद की पत्नी मीरा ने उनके लिए एक शानदार पार्टी को ऑर्गनाइज किया। हालांकि अभी तक यह तो नहीं पता चला है कि इस पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ था, लेकिन इसके सजावट की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

डेकोरेशन की फोटो आई सामने

इस वायरल फोटो में, शाहिद की तस्वीर का एक फोटो फ्रेम रखा है और उसके पीछे 'सेलिब्रेटिंग ग्लोरियस ईयर्स' लिखा हुआ नजर आ रहा है और फिर गोल्डन कलर से 20 लिखा दिखाई दे रहा है। अब इस फोटो को देखकर लोग और इनसाइड फोटोज को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं।

पार्टी प्लानर्स ने मीरा को कहा धन्यवाद

मीरा को टैग करते हुए, पार्टी प्लानर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आपने हम पर जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। इस महत्वपूर्ण उत्सव में हमें शामिल होने की अनुमति देने के लिए आपका धन्यवाद।'

शाहिद ने 2003 में किया था डेब्यू

शाहिद ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ताल' में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। उसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और ऐड्स में भी काम किया। फिर शाहिद ने 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। इस फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

और पढ़ें…

The Kerala Story फेम अदा शर्मा के इस अंदाज से फैंस हुए इंप्रेस, बोले- संस्कृति और सादगी का प्योर कॉम्बिनेशन; देखें VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़