The Kerala Story फेम अदा शर्मा के इस अंदाज से फैंस हुए इंप्रेस, बोले- संस्कृति और सादगी का प्योर कॉम्बिनेशन; देखें VIDEO

Published : May 11, 2023, 04:15 PM IST
Adah Sharma

सार

अदा शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शिवलिंग के सामने शिव तांडव का पाठ करती हुई दिखाई दे रही हैं। अब अदा का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मोके पर अदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी एनर्जी का सीक्रेट मंत्र शेयर किया है। इस वीडियो में अदा मंदिर में बैठकर शिवलिंग के सामने शिव तांडव स्तोत्र का जाप करती हुई नजर आ रही हैं।

धन्यवाद ने कहा फैंस को धन्यवाद

अदा ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरी एनर्जी का सीक्रेट मंत्र, जो मुझे विरोध को सहने की शक्ति देता है। मुझे अपना बनाने के लिए आपका धन्यवाद।' इस वीडियो में अदा यलो सूट में दिखाई दे रही हैं।

 

यूजर्स के रिएक्शन

फैंस को अदा का यह ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर कमेंट कर अदा के फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'हमें आप जैसे और अभिनेताओं की जरूरत है, जय भोलेनाथ।' दूसरे ने लिखा, 'क्या एक्ट्रेस है, संस्कृति और सादगी का प्योर कॉम्बिनेशन।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'भोलेनाथ आप पर ऐसी ही कृपा बनाए रखें।'

'द केरल स्टोरी' में अदा के रोल को किया जा रहा पसंद

5 मई को रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से इस फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। दरअसल इस फिल्म की कहानी लड़कियों को झांसा देकर विदेश ले जाने, धर्म परिवर्तन कराने और ISIS आतंकवादी बनने पर मजबूर करने के ऊपर है। आपको बता दें इस फिल्म ने 5 दिनों में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

और पढ़ें…

योगी आदित्यनाथ ने की 'द केरल स्टोरी' की पूरी टीम के साथ मुलाकात, 12 मई को कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे CM

PREV

Recommended Stories

2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP पर ना सलमान ना अक्षय की मूवी
Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन