आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी माना कि उनके लिए इंडस्ट्री में आना आसान था। वहीं उनकी करियर में अच्छी शुरुआत भी हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में पहली बार नेपोटिज्म पर जारी डिबेट पर रिएक्ट किया। उन्होंने नेपोटिज्म को एक्सेप्ट किया और कहा कि बाकी लोगों की तुलना में उनके लिए इस इंडस्ट्री में आना असान था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इन सबके बावजूद वो कभी भी अपने काम को हल्के में नहीं लेती हैं।
आलिया के लिए था इंडस्ट्री में आना असान
आलिया ने कहा, 'पिछले कई सालों से इस बारे में काफी बातचीत हुई है। इसका लंबा और छोटा जवाब ये है कि मुझे सहानुभूति है। मैं इस बात को समझती हूं कि मेरे लिए इंडस्ट्री का रास्ता दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा आसान था और मैं अपने सपनों की तुलना दूसरों के सपनों से करती हूं।'
मैं इस बात को समझती हूं कि मेरी एक अच्छी शुरुआत हुई
आलिया ने आगे कहा, 'कोई भी सपना छोटा बड़ा या ज्यादा इंटेंस नहीं होता। सभी के सपने समान्य होते हैं, सबकी चाहत एक ही होती है। मैं ये समझ सकती हूं, ये बातें कहां से आती हैं। मैं इस पर सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मैं इस बात को समझती हूं कि मेरी एक अच्छी शुरुआत हुई है।'
आलिया हर दिन देती हैं अपना 100%
आलिया कहती हैं, 'मैं ये भी मानती हूं कि मेरे पास वो सुविधाए थीं, इसलिए मैं हर दिन अपना 100 परसेंट देती हूं और मैं अपने काम को कभी भी हल्के में नहीं लेती। मैं केवल इतना कर सकता हूं कि मैं अपना सिर नीचे रखूं और काम करती रहूं।'
2012 में की थी आलिया ने करियर की शुरुआत
आलिया फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं। आलिया ने पहले के एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहला ब्रेक अपने माता-पिता की वजह से नहीं बल्कि करण जौहर की फिल्म में ऑडिशन देने के बाद मिला था। आपको बता दें आलिया ने 2012 में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि आलिया ने इस फिल्म के बाद कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
और पढ़ें…