योगी आदित्यनाथ ने की 'द केरल स्टोरी' की पूरी टीम के साथ मुलाकात, 12 मई को कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे CM

'द केरल स्टोरी' की टीम ने हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (10 मई) को लखनऊ स्थित सीएम आवास में 'द केरल स्टोरी' की पूरी टीम से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर फिल्म की पूरी टीम के साथ फोटोज शेयर कर खुद इस बात की जानकारी लोगों को दी है।

सीएम योगी ने शेयर की फोटोज

Latest Videos

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर 'द केरल स्टोरी' फिल्म की टीम के साथ शिष्टाचार भेंट हुई।' इस फोटो में योगी आदित्यनाथ के साथ इस फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, एक्ट्रेस अदा शर्मा और 2 अन्य लोगों को देखा जा सकता है।

 

 

12 मई को लखनऊ में रखी जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग

इस मीटअप में अदा के साथ फिल्म निर्माताओं ने मुख्यमंत्री से फिल्म के बारे में बात की। साथ ही विपुल ने बाकी पॉलिटिशियन्स से फिल्म देखने को कहा। कहा जा रहा है कि 'द केरल स्टोरी' की 12 मई को लोक भवन में कैबिनेट के बाकी सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। आपको बता दें हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है।

सीएम योगी के शुक्रगुजार हैं विपुल

विपुल ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार और योगी जी ने ये कदम उठाकर हमारे मनोबल को बहुत बढ़ाया है। उन्होंने हमारी सोच को बहुत मजबूत किया है। दर्शकों द्वारा बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने के कारण उन्होंने लोगों को एक बहुत ही शक्तिशाली संदेश दिया है। हम सीएम के बहुत शुक्रगुजार हैं।'

सच्ची घटना पर बेस्ड 'द केरल स्टोरी'

'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी लड़कियों को झांसा देकर विदेश ले जानें, धर्म परिवर्तन कराने और ISIS आतंकवादी बनने पर मजबूर करने के ऊपर है। वहीं फिल्ममेकर का दावा है कि ये मूवी सच्ची घटना पर बेस्ड है।

और पढ़ें..

पूजा बेदी ने प्यार के लिए करवाया था धर्म परिवर्तन, विवादों से भरी है एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts