The Kerala Story : मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है द केरल स्टोरी, विरोधियों ने फिल्म देखने के बाद मांगी माफी: विपुल शाह

फिल्म मेकर विपुल शाह ने अपने बयान में ये साफ किया कि द केरल स्टोरी मुसलमानों या इस्लाम के खिलाफ नहीं है। यह एक आतंकवाद विरोधी फिल्म है।  अपमानजनक मैसेज पोस्ट करने वाले तीन लोगों ने फिल्म को देखने के बाद एक ही मंच पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।"

एंटरटेनमेंट डेस्क । द केरल स्टोरी ( The Kerala Story ) को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। इस मूवी के खिलाफ केरल सरकार पहले ही सख्त बयान दे चुकी है। वहीं अब मूवी पर प्रोड्यूसर विपुल शाह का रिएक्शन सामने आया है ।  शाह ने फिल्म को लेकर की जा रही बयानबाजी पर जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि ये फिल्म मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है ।

फिल्म मेकर विपुल शाह ने अपने बयान में  साफ किया कि द केरल स्टोरी मुसलमानों या इस्लाम के खिलाफ नहीं है। यह एक आतंकवाद विरोधी फिल्म है।

Latest Videos

द केरला स्टोरी के निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी फिल्म की रिलीज़ के बाद विरोधियों के रिएक्शन पर जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि उनकी ये फिल्म 'मुसलमानों या इस्लाम के खिलाफ नहीं है' बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ है । 

सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्शन में बनी द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित कुछ राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी।

धीरे- धीरे बढ़ रही फिल्म की कमाई

हिंदी फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी लीड रोल में हैं। इसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर, इस मूवी ने रिलीज के पांचवें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, फिल्म ने मंगलवार को 11.14 करोड़ कमाए हैं । इसने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 56.86 करोड़ कमाए हैं । द केरल स्टोरी 12 मई को पूरी दुनिया में रिलीज हो रही है।

आलोचना करने वालों ने की मूवी की तारीफ

रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में, विपुल ने जोर देकर कहा कि द केरल स्टोरी "मुसलमानों या इस्लाम के खिलाफ नहीं है, यह आतंकवादियों के खिलाफ है।" उन्होंने यह भी कहा, "यह फिल्म किसी विशेष धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है। सबसे बड़ा सेटिसफेक्शन इस बात का है कि कुछ लोग फिल्म के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे । अपमानजनक मैसेज पोस्ट कर रहे थे। उनमें से तीन ने फिल्म को देखने के बाद एक ही मंच पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।" आलोचक इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं । यह एक बहुत बड़ा सर्टिफिकेट है। मुझे यकीन है, वक्त के साथ, जैसे-जैसे लोगों का गुस्सा कम होगा, लोग समझेंगे कि यह फिल्म किसी के खिलाफ नहीं है, यह आतंकवाद के खिलाफ है। हम उन सभी से अपील कर रहे हैं जो आतंकवाद के खिलाफ हैं, हमारी लड़ाई में हमारे साथ शामिल हों।"

ये भी पढ़ें- 

Mother's Day 2023 : अपने बच्चे के लिए क्या कर गुजर सकती है मां, बॉलीवुड मूवी में दिखा 'मॉम' का दमदार किरदार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम