मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे का नाम मिमोह चक्रवर्ती है, जिन्हें लोग महाअक्षय के नाम से भी जानते हैं। 40 साल के मिमोह बॉलीवुड एक्टर हैं। उन्होंने 2008 में 'जिम्मी' से डेब्यू किया था। बाद में उन्हें 'हॉन्टेड', 'लूट', 'इश्केदारियां'और 'जोगीरा सारा रारा' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। मिमोह की शादी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से हुई है।