शादी शुदा होने के बावजूद मिथुन चक्रवर्ती को हुआ था किस हसीना से प्यार, जानिए पूरा किस्सा

Published : Jun 16, 2023, 10:19 AM IST

मिथुन चक्रवर्ती आज (16 जून) अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मिथुन उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने बिना कोई गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है। मिथुन के बर्थडे के दिन आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े फैक्ट्स..

PREV
15
पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे मिथुन

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा मिथुन चक्रवर्ती अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहे। एक समय था जब मिथुन चक्रवर्ती का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। लेकिन उनका अफेयर रंजीता, योगिता बाली और सारिका के साथ सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इसके बाद उन्होंने योगिता बाली से शादी रचा ली।

25
श्रीदेवी के प्यार में पढ़ गए थे मिथुन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादीशुदा होने के बावजूद मिथुन श्रीदेवी के प्यार में पढ़ गए थे और उनके इस अफेयर की खूब चर्चा रही। लेकिन जैसे ही उनके इस रिश्ते के बारे में मिथुन की पत्नी योगिता को पता चला तो वो इससे काफी नाराज हो गईं। कहा तो यहां तक जाता है कि इस बारे में सुनने के बाद योगिता ने परेशान होकर आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी।

35
मिथुन ने नहीं की कभी श्रीदेवी से बात

इस घटना के बाद मिथुन को श्रीदेवी से अलग होना पड़ा। और फिर श्रीदेवी शादीशुदा फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के प्यार में पड़ गईं और फिर उनसे ही शादी कर ली। इसके बाद कई सालों तक मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी।

45
माधुरी दीक्षित को भी पसंद करते मिथुन

श्रीदेवी से अलग होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती का अफेयर रंजीता से रहा। हालांकि यह दोनों भी ज्यादा दिन साथ नहीं रहे और यह रिश्ता भी जल्द ही खत्म हो गया। इसके बाद मिथुन को माधुरी दीक्षित की खूबसूरती पसंद आ गईं और वो उन्हें डेट करने लगे, लेकिन यह रिश्ता भी खत्म हो गया।

55
22 साल छोटी एक्ट्रेस को भी डेट कर चुके हैं मिथुन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन ने इसके बाद अपने से 22 साल छोटी आयशा को भी डेट किया। आयशा, मिथुन से शादी करना चाहती थीं, लेकिन मिथुन उनसे शादी नहीं करना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने आयशा से दूरी बना ली और वो दोनों अलग हो गए।

Recommended Stories