
Mohit Suri On Aashiqui 2 Aditya Roy Kapoor Audition: आदित्य रॉय कपूर को स्टार बनाने में मोहित सूरी का बड़ा योगदान है। उनके द्वारा डायरेक्ट की गई आशिकी 2 (2013) ब्लॉटबस्टर साबित हुई थी। हालांकि इससे पहले ड्रामा लंदन ड्रीम्स (2009) से वे अपने अभिनय की शुरुआत कर चुके थे। हाल ही में शुभंकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट में मोहित सूरी ने आशिकी 2 के लिए आदित्य रॉय कपूर का ऑडिशन एकदम अलग और यादगार बताया।
शुभंकर मिश्रा के सवाल पर मोहित सूरी ने खुलासा किया कि आशिकी 2 केो लिए आदित्य रॉय कपूर शॉर्ट्स, चप्पल और मोजे पहनकर ऑडिशन देने आए थे, और रिवॉल्विंग चेयर पर घूम रहे थेय़ उन्हें देखकर भट्ट कैंप की टीम थोड़ी हैरत में थी। मोहित ने बताया कि उस समय देशभर में टैलेंट हंट चल रहा था, लेकिन जितने कंपर्टेबल तरीके से आदित्य आए, जब कैमरा बंद था, तो मैंने उनकी हरकतों को देखा परखा। मिनिमल एक्सपेक्टेशन वाली वो मुलाकात ही ‘राहुल जयकर’ के किरदार के लिए मुझे चाहिए थी, और वो फाइनल कर लिए गए। मोहित ने बताया वो ऐसा ही है, अब मेरा अच्छा दोस्त है।
वहीं सैय्यारा में अहान पांडे की कास्टिंग को लेकर भी मोहित सूरी ने कई खुलासे किए। अहान को लेकर पहले मोहित पहले उलझन में थे, क्योंकि उन्हें एक गुस्सैल और छपरी टाइप का लड़का चाहिए थो। लेकिन वो जब मिला तो एकदम डैशिंग अंदाज था। एक डिनर में अहान एकदम भले-भाले नजर आए थे, हालांकि फिल्म में ऑनेस्टी के साथ उन्होंने अपना स्टाइल दिखाया, तभी कैरेक्टर में जान नजर आई। मोहित सूरी ने ये भी कहा कि बेस्ट कास्टिंग तब होती है जब कलाकार पूरी तरह नॉर्मल हों, वो कैरेक्टर के प्रेशर में ना हो।
ये भी पढ़ें-
कौन है यह एक्ट्रेस, जो 'आवारापन 2' में इमरान हाशमी के साथ करेगी रोमांस?
मोहित सूरी को हार्टब्रेक लव स्टोरी और इमोशनल तरीके से रोमांटिक कहानियों को परोसने में माहिर डायरेक्टर है। उनके डायरेक्शन में बनी प्रमुख फिल्में हैं—‘आशिकी 2’ (2013) ब्लॉकबस्टर, ‘एक विलेन’ (2014) सुपरहिट, ‘मर्डर 2’ (2011), ‘मलंग’ (2020), ‘हमारी अधूरी कहानी’ (2015), ‘आवारापन’ (2007), ‘राझ - द मिस्ट्री कंटिन्यूज़’ (2009) और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (2017) शामिल है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।