कौन है यह एक्ट्रेस, जो 'आवारापन 2' में इमरान हाशमी के साथ करेगी रोमांस?

Published : Sep 10, 2025, 10:07 AM IST
awarapan 2

सार

साल 2007 में आई फिल्म 'आवारापन 2' की जब से घोषणा हुई है, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का खुलासा हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इमरान हाशमी के साथ कौन आएगा नजर।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने कुछ समय पहले 2007 में आई कल्ट-क्लासिक फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल की घोषणा की थी। इस खबर को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। वहीं अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में एक पॉपुलर एक्ट्रेस इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि पहले पार्ट की तरह इसमें भी एक लव स्टोरी ही दिखाई जाएगी।

'आवारापन 2' में लीड रोल में नजर आएगी यह एक्ट्रेस

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश भट्ट और नितिन कक्कड़ ने इमरान के साथ 'आवारापन 2' में लीड रोल निभाने के लिए दिशा पटानी को फाइनल किया है। इस बारे में बात करते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'आवारापन की तरह, सीक्वल भी एक लव स्टोरी है, जो गैंगस्टर की दुनिया की बैकग्राउंड पर आधारित है। पहले पार्ट की भावना बरकरार है, और निर्माता इसे दोगुने रोमांस और दोगुने इमोशन के साथ सीक्वल के रूप में बना रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी शिवम पंडित की भूमिका निभाएंगे, वहीं दिशा के किरदार के बारे में जानकारी गुप्त रखी गई है।' इमरान ने अपने जन्मदिन पर, अपनी 2007 की बहुचर्चित रोमांस ड्रामा के सीक्वल की घोषणा की थी। साथ ही इसका टीजर भी शेयर किया था।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19: सेट पर कैसे बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा, किन चीजों का रखा जाता है खास ध्यान?

कौन हैं दिशा पटानी

दिशा पटानी एक जानी-मानी एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। उन्होंने साल 2015 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म लोफर से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं उन्होंने 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके अलावा भी दिशा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'बागी 2', 'भारत', 'मलंग', 'एक विलेन रिटर्न्स', 'योद्धा' आदि।

'आवारापन' का बॉक्स ऑफिस पर कैसे था हाल

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित, फिल्म 'आवारापन' 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ-साथ श्रेया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन तब भी इसे इमरान की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है। प्रीतम द्वारा रचित फिल्म के गानों ने खूब प्रशंसा बटोरी थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े