Border 2. Gadar 3 छोड़ो, इस फिल्म में दिखेगा सनी देओल का अब तक सबसे धांसू एक्शन!

Published : Sep 09, 2025, 08:51 PM IST
Sunny Deol Upcoming Movies

सार

Coal King, Sunny Deol की लार्जर दैन लाइफ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म कोल माफिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है। स्क्रिप्ट तैयार है और स्टारकास्ट में प्रशांत बजाज और रश्मिका मंदाना के शामिल होने की भी चर्चा है।

DID YOU KNOW ?
सनी देओल की 'गदर'
सनी देओल ने अनिल शर्मा के साथ पहली बार 'ग़दर : एक प्रेम कथा' (2001) में काम किया था, जो 2023 में 'ग़दर 2' के आने तक उनकी सबसे कमाऊ फिल्म थी।

Sunny Deol Upcoming Movies: सनी देओल अपनी अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। हाल ही में उनकी एक और अपकमिंग फिल्म 'ग़दर 3' की पुष्टि भी हो गई। दोनों ही एक्शन ड्रामा है। लेकिन इन दोनों फिल्मों के अलावा वे एक और फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका नाम है कोल किंग। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में उनका लार्जर दैन लाइफ एक्शन देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर 'ग़दर' और 'ग़दर 2' फेम अनिल शर्मा ही करेंगे।

सनी देओल की अगली फिल्म ‘कोल किंग’ पर बड़ी अपडेट

पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "अनिल शर्मा और सनी देओल ने बीते दो साल में कई ओरिजिनल आइडियाज पर डिस्कशन किया है और इनमें से एक आइडिया उन्हें बेहद एक्साइटेड लगा। यह कोल माफिया के बैकड्रॉप पर बेस्ड है, जो लार्जर दैन लाइफ ड्रामा है। इसका नाम 'कोल किंग' है और सनी देओल इसमें ऐसे अवतार में दिखाई देंगे, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और फिलहाल इसके डायलॉग ड्राफ्ट पर काम चल रहा है।"

इसे भी पढ़ें : Sunny Deol को कैसे मिली 'ग़दर एक प्रेम कथा'? 24 साल बाद खुद किया खुलासा

अनिल शर्मा की तीन फिल्मों पर चल रहा एक साथ काम

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है, "कोल किंग के अलावा अनिल शर्मा बिग स्केल पीरियड एक्शन ड्रामा 'ग़दर 3' पर काम कर रहे हैं। एक अन्य फिल्म पर इसी साल के आखिर तक फैसला लिया जाएगा। लेकिन तीनों स्क्रिप्ट पर एक साथ काम जारी है।"

'कोल किंग' की स्टार कास्ट

'कोल किंग' पर लंबे समय से चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सनी देओल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई देंगी। अप्रैल में ऐसी खबर आई थी कि सनी देओल के साथ 'जाट' में दिखाई दिए प्रशांत बजाज भी 'कोल किंग' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।

सनी देओल की अपकमिंग फ़िल्में

सनी देओल के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं। वे जल्दी ही डायरेक्टर पी. मल्होत्रा की एक फिल्म की शूटिंग करेंगे, जो नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल मूवी होगी। वे डायरेक्टर नितीश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में हनुमान का रोल निभा रहे हैं, जिसकी शूटिंग वे इस साल के अंत तक फिर से शुरू करेंगे। राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' में वे भी दिखाई देंगे, 2026 में थिएटर्स में आएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई
कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज