
बॉलीवुड की फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर इस समय चर्चा में आ गई हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि मोनाली अपने पति माइक रिक्टर से तलाक लेने जा रही हैं। वहीं इन अफवाहों के बीच, मोनाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसे देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे कि वो अपने पति से अलग हो गई हैं और इस पोस्ट के जरिए उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया है।
मोनाली ने अफवाहों को और हवा देते हुए, 8 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक म्यूजिक वीडियो, 'एक बार फिर' की एक झलक शेयर की। इसे शेयर करते हुए मोनाली ने कैप्शन में लिखा 'द रीजन'। इस वीडियो में मोनाली डिस्ट्रेसिंग सीन्स में दिखाया गया है जो इमोशनल और फिजिकल शोषण को दर्शाते हैं। इस गाने को मोनाली ने अब तक का सबसे पर्सनल गाना बताया है। हालांकि उन्होंने इन सीन्स को अपनी पर्सनल लाइफ से जोड़ने का कोई सीधा स्पष्टीकरण नहीं दिया है। बस बात इतनी सी है कि उनका यह भावुक नोट उनके पति, स्विस रेस्टोरेंट मालिक माइक रिक्टर से तलाक की अफवाहों के बीच भी आया है। इस वजह से लोग उनके तलाक का कयास लगाने लगे हैं।
ये भी पढ़ें..
सलमान खान ने शुरू की 'बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग, फर्स्ट लुक सामने आते ही हुआ वायरल
कैसे हुआ मोनाली और माइक रिक्टर के अलग होने का खुलासा
मोनाली ठाकुर और उनके पति माइक रिक्टर, ने साल 2017 में मुंबई में एक प्राइवेंट इवेंट में शादी की थी। हालिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि उनके बीच के रिश्ते कुछ खास नहीं चल रहे हैं। यह अटकलें तब शुरू हुईं जब मोनाली ने माइक को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिसे अक्सर पर्सनल परेशानियों का एक बड़ा, लेकिन सार्थक संकेत माना जाता है। फिलहाल, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर पब्लिक्ली कमेंट नहीं किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, मोनाली और माइक के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'इतने सालों में उनके बीच बहुत कुछ बदल गया है। अब कोई भी उनके बारे में एक कपल के रूप में बात नहीं करता। लंबी दूरी की शादियों का अक्सर ऐसे ही अंत होता है।' इस बात की पुष्टि करते हुए कि मोनाली ने माइक को अनफॉलो कर दिया है, सूत्र ने आगे कहा, ‘हां, सोशल मीडिया से दूरी निश्चित रूप से एक खतरे की घंटी है। हो सकता है कि वो आगे आकर इस पर बोलने के लिए सही समय का इंतजार कर रही हों, और यह सही भी है।’