
Salman Khan Upcoming Film: पिछली बार फ्लॉप 'सिकंदर' में नज़र आए सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। सुपरस्टार ने कैप्शन में लिखा कुछ नहीं है। बस बैटल ऑफ़ गलवान को हैशटैग किया है। अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही सत्यघटित घटना पर आधारित इस फिल्म के सेट की पहली झलक में सलमान को आर्मी की यूनिफार्म में देखा जा सकता है। उनके चेहरे पर मूंछे हैं और वे क्लैप बोर्ड के पीछे खड़े होकर कैमरे की ओर देख रहे हैं।
सलमान खान ने जैसे ही 'बैटल ऑफ़ गलवान' के सेट से अपनी पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही यह वायरल हो गई। 3 घंटे के अंदर इस पोस्ट को लगभग 5 लाख लोगों ने लाइक किया। सुपरस्टार के फैन्स कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने उनके लुक को तबाही का नाम दिया है तो किसी रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर उन्हें प्यार भेजा है।
सलमान खान की पोस्ट में 'बैटल ऑफ़ गलवान' के सेट की तस्वीर देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "भाई जान नहीं, भाई जवान। काश जल्दी ही आपने मिलूं भाई।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इस बार होगा कमबैक।" एक यूजर ने लिखा, "इसका इंतज़ार नहीं कर सकता।" एक यूज का कमेंट है, "प्लीज सर अच्छे से करो सब। मुंह बंद करना है। उत्सुकता से ब्लॉकबस्टर का इंतज़ार है।" एक यूजर ने लिखा है, "अबकी बार ब्लॉकबस्टर 1000 करोड़।" एक यूजर का कमेंट है, "बैटल ऑफ़ गलवान आधिकारिक तौर पर फ्लोर पर आ गई है। बीइंग सलमान फैंस क्लब इंदौर टीम की ओर से शुभकामनाएं।"
2020 में गलवान वैली में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में 16वीं बिहार रेजिमेंट को लीड करने वाले कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू ने बहादुरी से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' में कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका ही निभा रहे हैं, जिनकी बहादुरी की कहानी राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' लिखी गई है। इसी किताब को आधार मानकर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।