Saiyaara की 7 CR की एडवांस बुकिंग? अक्षय, अजय की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

Published : Jul 17, 2025, 09:03 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 09:35 PM IST
saiyaara-box-office-collection

सार

मोहित सूरी की 'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत की  फ्रेश जोड़ी धूम मचाने के लिए तैयार है । एडवांस बुकिंग में 6.79 Cr Cr करोड़ कमाकर,67875745 टिकट बिक चुके हैं। 

Saiyaara 1st Day Advance Booking : बॉलीवुड के बेहद काबिल फिल्म मेकर मोहित सूरी एक्शन के इस दौर में "सैयारा" के साथ रुपहले पर्दे पर रोमांस की वापसी करा रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा को मॉर्डन लव स्टोरी बताया जा रहा है। ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही ज़बरदस्त चर्चा बटोर रही है। इसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर एडवांस बुकिंग दर्ज की है।

सैयारा ने रिलीज के पहले कर ली इतनी बंपर कमाई 
सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग के ज़रिए 2.69 करोड़ रुपये (ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर) की कुल टिकटें बेची हैं। अब तक 1 लाख से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। मोहित सूरी निर्देशित यह फ़िल्म दिल्ली में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उसके बाद महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख बाज़ारों का स्थान है।

साल 2025 में अक्षय कुमार और अजय देवगऩ की मूवी को छोड़ा पीछे
 
जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा की एडवांस बुकिंग ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और अजय देवगऩ की रेड 2 को पीछे छोड दिया है।

  • मोहित सूरी की सैयारा- 2 लाख 79 हजार 852 टिकट बुक हो चुके हैं।
  •  अक्षय कुमार की हाउसफुल 5- 94.75 हजार टिकट ही एडवांस बुकिंग में बिके थे।
  • अजय देवगऩ की रेड पार्ट 2 की महज 93 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी।
  • इस साल  विक्की कौशल की छावा ( Chhaava) की एडवांस बुकिंग  13.85 crores के साथ  टॉप पर है।  
    * वहीं दूसरे स्थान पर सलमान खान की सिकंदर है जिसने 10.09 crores की अग्रिम कमाई  की थी। 

    मोहित सूरी ने एडवांस बुकिंग के पोस्टर को अपने  सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें