
Saiyaara 1st Day Advance Booking : बॉलीवुड के बेहद काबिल फिल्म मेकर मोहित सूरी एक्शन के इस दौर में "सैयारा" के साथ रुपहले पर्दे पर रोमांस की वापसी करा रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा को मॉर्डन लव स्टोरी बताया जा रहा है। ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही ज़बरदस्त चर्चा बटोर रही है। इसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर एडवांस बुकिंग दर्ज की है।
सैयारा ने रिलीज के पहले कर ली इतनी बंपर कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग के ज़रिए 2.69 करोड़ रुपये (ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर) की कुल टिकटें बेची हैं। अब तक 1 लाख से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। मोहित सूरी निर्देशित यह फ़िल्म दिल्ली में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उसके बाद महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख बाज़ारों का स्थान है।
साल 2025 में अक्षय कुमार और अजय देवगऩ की मूवी को छोड़ा पीछे
जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा की एडवांस बुकिंग ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और अजय देवगऩ की रेड 2 को पीछे छोड दिया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।