
49वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान आमिर खान स्टारर 'लगान' को 8 कैटेगरी सम्मानित किया गया था। फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट (आशुतोष गोवारिकर-आमिर खान), बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (ए. आर. रहमान), बेस्ट लिरिसिस्ट (जावेद अख्तर राधा कैसे ना जले और घनन-घनन के लिए), बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल (उदित नारायण मितवा के लिए), बेस्ट ऑडियोग्राफी (एच श्रीधर, नकुल कामले), बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन (भानू अथैया), बेस्ट आर्ट डायरेक्शन (नितिन चंद्रकांत देसाई) और बेस्ट कोरियोग्राफी (राजू खान) के अवॉर्ड्स मिले थे।
इसे भी पढ़ें : 71st National Awards: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से बेस्ट मूवी तक, जानिए किसकी कितनी प्राइज मनी?
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था। फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर, तनवी आज़मी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, संदीप चटर्जी को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बिस्वदीप चटर्जी को बेस्ट साउंड डिजाइनर, जस्टिन जोस को बेस्ट ऑडियोग्राफी, श्रीराम इयंगर, सलोनी धत्रक और सुजीत सावंत को बेस्ट आर्ट डायरेक्टर और रेमो डिसूजा को (दीवानी मस्तानी) के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।
46वें नेशनल अवॉर्ड के दौरान विजय शुक्ला निर्देशित 'गॉडमदर' 6 कैटेगरी में विजेता बनी थी। इनमें बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (विशाल भारद्वाज), बेस्ट एडिटिंग (रेनू सलूजा), बेस्ट एक्ट्रेस (शबाना आज़मी), बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर (संजीव अभयंकर) और बेस्ट लिरिसिस्ट (जावेद अख्तर) शामिल हैं।
यह तमिल फिल्म है और इसने 50वें नेशनल अवॉर्ड में 6 कैटेगरीज में जीत के सेहरा अपने सिर बांधा था। इसके लिए मणि रत्नम को बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल), पी.एस. कीर्तना को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, ए. आर. रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, वैरामुत्तु को बेस्ट लिरिसिस्ट, एच. श्रीधर, ए.एस. लक्ष्मीनारायण को बेस्ट ऑडियोग्राफी, ए. श्रीकर प्रसाद को बेस्ट एडिटिंग और मणि रत्नम को बेस्ट डायरेक्टर (तमिल) का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
तमिल भाषा की इस फिल्म को 6 कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था। 58वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर (वेत्रिमारण), बेस्ट एक्टर (धनुष), बेस्ट स्क्रीनप्ले (वेत्रिमारण), बेस्ट एडिटिंग (किशोर ते), बेस्ट कोरियोग्राफी (दिनेश कुमार) और स्पेशल जूरी अवॉर्ड (वी आई एसजयपालन) के अवॉर्ड मिले थे।
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान RRR को 6 कैटेगरी में सम्मानित किया गया था। फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट (डी. वी. वी. दानय्या (प्रोड्यूसर), एस. एस. राजामौली (डायरेक्टर), बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर (काल भैरव 'कोमुराम भीमुडो' के लिए), बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (एम.एम. कीरवानी), बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (वी. श्रीनिवास मोहन), बेस्ट कोरियोग्राफी (प्रेम रक्षित 'नाटू नाटू' के लिए) और बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफर (किंग सोलोमन) का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
इस मलयालम फिल्म को 57वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान 5 कैटेगरी में सम्मानित किया गया था। फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म, पी.एफ. मैथ्यूज और हरिकृष्ण को बेस्ट स्क्रीनप्ले (ओरिजिनल), अंजुली शुक्ला, एडलैब्स फिल्म्स लिमिटेड को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, जयकुमार को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और श्रीकर प्रसाद को स्पेशल जूरी अवॉर्ड का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान यह तमिल फिल्म 5 कैटेगरी में विजेता बनी थी। इसे बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट एक्टर (सूर्या), बेस्ट एक्ट्रेस (अपर्णा बालमुरली), बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (स्कोर- जी वी प्रकाश कुमार) और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (शालिनी ऊषा नायर, सुधा कोंगरा) का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट एक्ट्रेस (आलिया भट्ट), बेस्ट स्क्रीनप्ले (अडॉप्टेड- संजय लीला भंसाली), बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग्स- उत्कर्शिनी वशिष्ठ, प्रकाश कपाड़िया), बेस्ट एडिटिंग (संजय लीला भंसाली) और बेस्ट मेकअप (प्रीतिशशील सिंह डिसूजा) का नेशनल अवॉर्ड मिला था।