वो 5 एक्ट्रेस जो हैं मां की परछाईं, नक्शे कदम पर चलकर बनी स्टार

Published : May 03, 2025, 11:59 PM ISTUpdated : May 04, 2025, 01:12 AM IST

मदर्स डे के मौके पर जानिए बॉलीवुड की उन 6 एक्ट्रेस के बारे में जो ना सिर्फ अपनी मां की तरह दिखती हैं, बल्कि उनके अभिनय की छाप भी उनमें साफ़ दिखती है। आलिया से लेकर सोहा तक, ये बेटियां कैसे अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं?

PREV
16

11 मई 2025 को मदर्स डे सेलीब्रेट किया जाएगा। यहां हम उन एक्ट्रेस के बारे में आपको बता रहे हैं, जो ना केवल अपनी मां की तरह दिखती हैं, बल्कि उनके अभिनय में भी मां की झलक दिखाई देती है।

26

आलिया भट्ट और सोनी राजदान

सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, मौजूदा दौर की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। वे बिल्कुल अपनी मां की तरह ही दिखती है। सोनी ने सिलेक्टेड मूवी में काम किया है। वहीं आलिया के खून में ही अभिनय के गुण दिखते हैं।

36

हेमा मालिनी और ऐशा देओल

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ऐशा देओल अपनी मां जैसी ही दिखती हैं। वो जब पर्दे पर एक्टिंग करती हैं तो कई बार उनका एक्ट उनकी मां हेमा मालिनी का याद दिलाता है।

46

ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया और सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं। अक्षय कुमार की पत्नी ने शादी से पहले कई सुपरहिट मूवी में काम किया है। वे अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे अब राइटिंग वर्क में विजी रहती हैं।

56

श्रुति हासन और सारिका

साउथ सुपर स्टार कमल हासन और वेटरन एक्ट्रेस सारिका की बेटी श्रुति अपनी मां की तरह तीखे नैन नख्श वाली हैं। वे साउथ के साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं।

66

अमृता सिंह और सोहा अली खान

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सोहा अली खान का चेहरा अमृता सिंह से मैच करता है, हालांकि वे यंग जनरेशन होने की वजह से खूबसूरती में मां को मात देती हैं। सोहा खुद को एक्टिंग फील्ड में स्थापित कर चुकी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories