सैफ अली खान-करीना कपूर के घर को देख आखिर क्यों लगा मुंबई पुलिस को झटका?

Published : Jan 17, 2025, 01:23 PM ISTUpdated : Jan 17, 2025, 01:40 PM IST
saif ali khan home no cameras

सार

सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है, लेकिन सैफ के घर में सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर हैरानी जताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुरुवार अल सुबह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके ही घर में किसी अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया था। हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनका बेटा इब्राहिम अली खान उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गया। इलाज और ऑपरेशन के बाद सैफ ठीक है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस सैफ के घर में कैमरा या फिर पर्सनल सिक्युरिटी की व्यवस्था ना देखकर हैरान है। अधिकारियों का कहना है कि इतने बड़े स्टार के घर पर न कैमरा लगे और ना ही किसी तरह की सुरक्षा के इंतजाम हैं, ये हैरान करने वाली बात है।

सैफ के हमलावर को पकड़ने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस का कहना है कि नामी स्टार होने के बावजूद उनके घर के अंदर या बाहर कोई निगरानी कैमरा नहीं लगा है, ये काफी हैरान करने वाली बात है। इसी वजह से घुसपैठिए की गतिविधियों का पता लगाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हमलावर को हमला करने के बाद भागते हुए बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था और इसी की मदद से पुलिस आरोपी को पकड़ पाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि हमलावर पाइप के रास्ते से परिसर में दाखिल हुआ था, जहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

ये भी पढ़ें...

सैफ अली खान केस के वो 5 सवाल, जिनमें उलझा दिमाग, नहीं मिल रहे जवाब

फॉरेंसिक टीम पहुंची सैफ अली खान के घर

खबरों की मानें तो फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स के साथ एक पुलिस दल घटना की जांच करने के लिए सैफ के घर पहुंचा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैफ की बिल्डिंग में विजिटर्स पर नजर रखने या किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मैन गेट पर या फ्लैट के अंदर कोई निजी गार्ड तैनात नहीं है। बिल्डिंग सोसायटी के पास भी परिसर में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए रजिस्टर लॉगबुक नहीं है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है- "हम हैरान हैं कि हाई-प्रोफाइल कपल के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। ये न सिर्फ कपल के लिए बल्कि ऐसी ही स्थिति में यहां रहने वाले दूसरे लोगों के लिए भी खतरे की घंटी है"।

ये भी पढ़ें...

सैफ अली खान से पहले इन 6 Stars पर हो चुका हमला, एक तो मरते-मरते बचा था

800Cr का पैलेस-3Cr हर महीने कमाई, सैफ अली खान के पास अरबों की संपत्ति

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी