मुमताज ने कहा कि "उसने उससे ब्रेकअप नहीं किया, लेकिन वह बच्चे पैदा नहीं कर सकती थी। डॉक्टर पहले ये बात साफ कर चुके थे कि मधुबाला की दिल कमजोर है। वो प्रसव पीड़ा को बरदास्त नहीं कर पाएगी। उसका हार्ट फेल हो सकता है।
दिलीप कुमार ने बच्ची की चाह में मधुबाला को छोड़ सायराबानो के साथ शादी की....ये जोड़ी अंत तक बन रही । सायरा और दिलीप साहब की मोहब्बत की मिसाल दी जाती है।
बता दें कि दिलीप कुमार की मधुबाला से पहली मुलाकात 1951 में रिलीज फिल्म "तराना" के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती फिर प्यार हो गया था।