Published : Apr 30, 2025, 09:01 PM ISTUpdated : Apr 30, 2025, 09:09 PM IST
मीशा अग्रवाल की मौत पर तापसी पन्नू ने गहरा दुःख जताया और सोशल मीडिया के प्रति जुनून को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की घटना का डर था।
तापसी पन्नू ने मीशा अग्रवाल की दुखद मौत को 'हार्ट ब्रेकिंग' बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रति जुनून के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि 'यह ऐसी चीज है जिसका मुझे लंबे समय से डर था'
26
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की मौत से बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सदमे है। हाल ही में इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने डिप्रेशन में सुसाइड कर लिया था।
36
तापसी ने अपने फैंस और लोगों से इस बात पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है कि कैसे virtual वर्ल्ड को लोग असल जिंदगी मान बैठे हैं।
तापसी ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें ऑनलाइन पॉप्युलैरिटी के पीछे भागने से हो mental health पर पड़ने वाले असर को हाइलाइट किया है।
56
तापसी ने लिखा, "यह कुछ ऐसा है जिससे मैं बहुत समय से डरती थी, क्योंकि मेरे आस-पास बहुत से लोग इसको लेकर जुनूनी थे।" "डर है कि एक दिन ऐसा आएगा जब लोग इस वजह से जान देना शुरु कर देंगे।
66
तापसी पन्नू का ये रिएक्शन तब आया जब मीशा अग्रवाल के परिवार ने खुलासा किया कि फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट के बाद वह खुद को 'बेकार' महसूस कर रही थी।