तब्बू के जरिए वो बिंदू से मिली। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। कहा जाता है कि बिंदू ने सीधे फराह को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। इनकी शादी के लिए फराह के घरवाले तैयार नहीं थे। पहला तो फराह एक सफल अभिनेत्री थी, लेकिन बिंदू फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। दूसरा दोनों का धर्म अलग था। लेकिन 1996 में फराह ने घरवालों के खिलाफ जाकर बिंदू से शादी रचा ली।