नदिया के पार, कम बजट में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके रीमेक, हम आपके हैं कौन, ने भी इतिहास रचा। दोनों फिल्मों की सफलता की अनकही कहानी जानें।
Nadiya Ke Paar : राजश्री फिल्म्स साफ सुथरी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले साल 1982 में आई फिल्म नदिया के पार ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं साल 1994 में इसके रिमेक हम आपके हैं कौन ने भी सफलता के झंडे गाड़े थे।
28
सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'नदिया के पार' को लेकर ऐसी दीवानगी थी कि रिलीज के बाद कई महीनों तक ये मूवी थिएटर में लगी रही।
38
नदिया के पार को रिलीज के बाद भी कई सालों तक सिनेमाघरों के पर्दे पर रिरिलीज किया गया । आश्चर्य की बात है कि इसके ज्यादातर शो हाउसफुल ही जाते थे।
नदिया के पार मूवी की मेकिंग में महज 18 लाख रुपए खर्च हुए थे। वहीं इस फिल्म ने 5.4 करोड़ की कमाई करके लगभग 30 गुना कमाई की थी।
58
5 अगस्त 1994 को राजश्री फिल्म्स ने नदिया के पार का रिमेक हम आपके है कौन बनाई थी।
68
हम आपके हैं कौन में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म ने दोेनों लीड एक्टर- एक्ट्रेस के स्टारडम को आसमान पर पहुंचा दिया था।
78
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक 6 करोड़ की लागत से बनी हम आपके हैं कौन ने भारत में 117 करोड़ तो वर्ल्ड वाइड 128 करोड़ की कमाई की थी।
88
नदिया के पार औऱ हम आपके हैं कौन मूवी आज भी दर्शंकों की बेहद पसंदीदा मूवी है। ये दोनों मूवी अक्सर टीवी पर प्रसारित की जाती हैं।