
एंटरटेनमेंट डेस्क, daku maharaj movie song dabidi dibidi urvashi rautela balakrishna item number । साउथ प्रोड्यूसर नागा वामसी अपने हिंदी भाषा के खिलाफ बयानबाजी से सुर्खियों में थे, वहीं इसके बाद उनके प्रोडक्शन में बनने वाली मूवी के एक बेहद अश्लील गाने ने यूजर्स को मौका दे दिया है। दरअसल वामसी जल्द ही नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डाकू महाराज ला रहे हैं, वहीं उन्होंने फिल्म का एक सॉन्ग दबिडी डिबिडी लॉन्च किया है। इसमें बलाया के साथ उर्वशी रौतेला बेहद उत्तेजक डांस करती दिख रही हैं।
वीडियो रिलीज होते ही नेटिज़न्स ने साउथ प्रोड्यूसर नागा वामसी को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "अगर यह एक बॉलीवुड गाना होता तो अब तक तलवारें खिंच गई होती। यह किस तरह की कोरियोग्राफी है ? #डाकूमहाराज #उर्वशी रौतेला।" एक अन्य ने लिखा, "मैंने अभी-अभी क्या देखा? एक उम्रदराज शख्स अपनी बेटी जितनी उम्र की लड़की को इतने बेतरतीब तरीके से छू रहा है, इतना भद्दा डांस कोई कैसे कर सकता है। एक नेटीजन ने बॉलीवुड पर वामसी की कॉमेन्ट पर पलटवार करते हुए कहा, "हमारे 'बांद्रा, जुहू' के डायरेक्टर इस लेवल का (पूप इमोजी) नहीं बनाते हैं।"
ये भी पढ़ें-
आखिर क्यों 35 साल बाद भी फेवरेट हैं ये फिल्म, दर्शकों को याद एक-एक डायलॉग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।