Naseeruddin Shah के 10 दमदार डायलॉग, जिन्हें वॉट्सऐप स्टेटस भी बना सकते हैं आप!

Published : Jul 20, 2025, 09:37 AM IST

75 साल के हो चुके नसीरुद्दीन शान पर्सनल लाइफ में भले ही विवादों में रहते हों। लेकिन पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं। उनके बर्थडे पर पढ़िए 10 ऐसे ही डायलॉग, जिन्हें आप वॉट्सऐप स्टेटस भी बना सकते हैं…

PREV
110

किंग सबको याद रहते हैं, किंगमेकर्स याद नहीं रहते।

फिल्म - द ताशकंद फाइल्स (2019)

210

हर एक की जिंदगी में एक समय ऐसा आता है, जब उसे फैसला करना पड़ता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है।

फिल्म - फ़तेह (2025)

310

इडियट्स हैं वो, जिनको सच से डर लगता है। डरना रूमर्स से चाहिए, क्योंकि रूमर्स को अगर रोका ना गया तो वो ऐसा सच बन जाता है, जिसके सामने सच भी झूठ लगने लगता है।

फिल्म - द ताशकंद फाइल्स (2019)

410

जब शराफत के कपड़े उतरते हैं तो सबसे ज्यादा मजा शरीफों को ही आता है।

फिल्म - द डर्टी पिक्चर (2011)

510

दिमाग और दिल जब एक साथ काम करते हैं ना तो फर्क नहीं पड़ता है कि दिमाग कौनसा है और दिल कौनसा है?

फिल्म - इकबाल (2005)

610

अगर जिंदगी भर का हिसाब लगाया जाए तो गैरों के मुकाबले अपने ही ज्यादा खतरनाक साबित हुए हैं।

फिल्म - महारथी (2008)

710

हाथ में बंदूक लेकर अपने आपको बहादुर समझना उतना ही आसान है, जितना किसी निहत्थे को बुजदिल समझना।

फिल्म - चाइना गेट (1998)

810

मर्द को आबाद भी औरत करती है और बर्बाद भी औरत करती है।

फिल्म - मोहरा (1994)

910

हमने देखे हैं बहुत बातें बनाने वाले, बातों वाले तो जनाब काम किधर करते हैं? वो जो देखते ही नहीं तूफ़ान उठते सागर, वो क्या ख़ाक समंदर में सफ़र करते हैं?

फिल्म - पुलिस पब्लिक (1990)

1010

जंगल में सिर्फ एक शेर होता है और शहर में एक खलीफा...बाकी जो होते हैं, वो सिर्फ होते हैं।

फिल्म - इरादा (2017)

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories